अगर आप भी टैक्स बचाना चाहते हैं, तो यह म्यूचुअल फ़ंड प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे ।  आइये जानते हैं ........

जिन म्यूचुअल फ़ंड प्लान के बारे में हमारे एक्स्पर्ट्स बताने जा रहे हैं, इनमे निवेशको का रुपया 3 साल में 4 गुना तक हो गया हैं। 

01

इस फ़ंड ने पिछले तीन साल से हर साल करीब 46.57 फीसदी का बराबर रिटर्न दे रहा हैं, इस टैक्स सेवर फ़ंड ने 3 साल में 1.5 लाख रुपये को 5.90 लाख रुपये बना दिये हैं।

sundaram long term tax advantage fund

02

इस फ़ंड ने बीते तीन सालो में हर साल करीब 30.03 फीसदी के दर से रिटर्न दे रहा हैं, इस टैक्स सेवर फ़ंड ने 3 साल में 1.5 लाख रुपये का 3.65 लाख रुपये बना दिया हैं।

pgim india elss tax saver fund

03 

इस फ़ंड ने बीते 3 सालो में हर साल करीब 29.06 फीसदी दर से रिटर्न दिया हैं, इस टैक्स सेवर फ़ंड ने 3 साल में 1.5 लाख रुपये को 3.55 लाख रुपये बना दिये हैं।

Mahindra Manulife ELSS Fund

04

इस फ़ंड ने अपने निवेशको को बीते तीन सालो में हर साल करीब 23.64 फीसदी के करीब रिटर्न दिया हैं , इस टैक्स  सेवर फ़ंड ने अपने निवेशको के 1.5 लाख रुपये को 3.02 लाख बना दिया हैं। 

HSBC ELSS Fund

05

इस फ़ंड ने बीते तीन सालो में हर साल करीब 22.51 फीसदी का रिटर्न देते आ रहा हैं, इस टैक्स सेवर फ़ंड ने अपने निवेशको के 1.5 लाख रुपये को 2.93 लाख रुपये बना दिये।

Baroda BNP Paribas elss 

ऐसे ही शानदार शेयर बाज़ार, म्यूचुअल फ़ंड और निवेश से संबन्धित लेख पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करे अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हैं तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे । धन्यवाद !