आज हम 5 ऐसे म्यूचुअल फंड्स लेकर आए हैं, जिसने 10 साल, 5 साल और 3 साल में बेहतरीन रिटर्न दिए हैं. यहां बैंक (Bank) और पोस्ट ऑफिस (Post Office) के मुकाबले बेहतर पैसे बने हैं। 

यदि आपकी सैलरी बहुत ज्यादा नहीं हैं, और आप बचत नहीं कर पा रहे हैं, तो हमारे द्वारा सुझाए गए इन फंड्ज में महीने की SIP जमाकर आने वाले 10 सालो में मोटा रुपया बना सकते हैं। यदि आप चाहे तो 500 रुपये महीने से भी Mutual Fund की SIP चला सकते हैं।

अगर आप भी म्यूचुअल फंड्ज में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए टॉप 5 म्यूचुअल फंड्ज लेकर आए हैं, जिसमे आप भी निवेश करके आने वाले 5-10 साल में अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं, हालाँकि शेयर बाज़ार का उतार चढ़ाव म्यूचुअल फंड्ज पर भी पड़ता हैं, लेकिन यदि आप लंबे समय तक SIP में निवेश करते रहते हैं, तो बहुत ही अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

01

इस फंड ने 10 साल में (Regular) निवेशकों को 15.78% सालाना रिटर्न दिया है, जबकि Direct निवेश करने वालों को 16.88% रिटर्न का मिला है।  - 5 साल के लिए (Regular) निवेशकों को 10.70% का रिटर्न मिला है, जबकि (Direct) निवेश करने वालों को 11.87%  सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है।  - 3 साल के लिए (Regular) निवेशकों को  23.13% रिटर्न का मिला है, जबकि (Direct) निवेश करने वालों को 24.45% सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है।

Mirae Asset Large Cap Fund

02

- इस मिडकैप फंड ने 10 साल में (Regular) निवेशकों को 17.99% और (Direct) निवेशकों को 19.48% का रिटर्न दिया है।  - 5 साल में (Regular) निवेशकों को 13.23% और (Direct) निवेशकों को 14.69% का रिटर्न दिया है।       - 3 तक इस फंड में निवेश करने वाले (Regular) निवेशकों को 24.26% और (Direct) निवेशकों को 25.87% का शानदार रिटर्न मिला है।

Axis Midcap Fund

03

- इस स्मॉलकैप फंड ने 10 साल (Regular) निवेशकों को 24.60% और (Direct) निवेशकों को 26.01% का रिटर्न दिया है। - 5 साल की अवधि में इस फंड ने (Regular) निवेशकों को 13.62% और (Direct) निवेशकों को 14.92% का रिटर्न दिया है। - तीन साल तक के लिए निवेश करने पर इस फंड ने (Regular) निवेशकों को 36.36% और (Direct) निवेशकों को 37.83% का रिटर्न दिया है।

SBI Small Cap Fund

04

- इस फंड ने 10 साल में (Regular) निवेशकों को सालाना 14.67% के हिसाब से और (Direct) निवेशकों को 15.51% का रिटर्न दिया है।   - इस मल्टीकैप फंड ने 5 साल में (Regular) निवेशकों को सालाना 11.99% के हिसाब से और (Direct) निवेशकों को 12.77% का रिटर्न दिया है।   - केवल 3 साल पहले इसमें निवेश शुरू करने वाले (Regular) निवेशकों को 35% और (Direct) निवेशकों 35.94% का रिटर्न मिला है।

Nippon India Multi Cap Fund

05

- इस फंड ने 10 साल में (Regular) निवेशकों को करीब 15.74% के हिसाब से और (Direct) निवेशकों को 16.87% का रिटर्न दिया है।  - 5 साल में इस फंड ने (Regular) निवेशकों को 10.22% सालाना और (Direct) निवेशकों को 11.28% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है।  - वहीं केवल तीन साल की अवधि के लिए (Regular) निवेशकों को 23.71% सालाना और (Direct) निवेशकों को 24.89% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है।

Kotak Flexicap Fund

ऐसे ही शानदार शेयर बाज़ार, म्यूचुअल फ़ंड और निवेश से संबन्धित लेख पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करे अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हैं तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे । धन्यवाद !