आप इसके नाम से ही अनुमान लगा सकते हैं कि ROM में संग्रहीत डाटा को केवल पढ़ा जा सकता हैं। इसको आप लिख और परिवर्तित नहीं कर सकते हैं।

हम आपको बता दे कि कंप्यूटर में ROM एक प्राथमिक हिस्सा हैं। रोम (ROM) का Full Form- Read Only Memory होता हैं। कंप्यूटर और बहुत सारे ईलेक्ट्रानिक उपकरणो जैसे- VCRs, Game Consoles, Car Radios में ROM का इस्तेमाल एक स्टोरेज डिवाइस के रूप में किया जाता हैं।

रोम क्या हैं?

ROM को Firmware के रूप में भी जानते हैं। Firmware एक प्रकार का ऐसा डाटा होता हैं जो किसी कंप्यूटर या अन्य किसी हार्डवेयर की डिवाइस की ROM में संग्रहीत होता हैं।

रोम कैसे काम करता हैं?

हम आपको चित्र के माध्यम से दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि कंप्यूटर में ROM कहाँ पर स्थित होता हैं। वैसे तो कंप्यूटर में मुख्य EEPROM और BIOS कंप्यूटर के मदरबोर्ड में स्थित होता हैं।

कंप्यूटर में ROM कहाँ स्थित होती हैं?

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि ROM समान्यतः तीन प्रकार की होती हैं। 1. PROM (Programmable Read-Only Memory) 2. EPROM (Erasable and Programmable Read-Only Memory) 3. EEPROM (Electrically Erasable and Programmable Read-Only Memory)

रोम के प्रकार

PROM (Programmable Read-Only Memory)

– PROM मेमोरी चिप में केवल एक बार ही डाटा को लिख सकते हैं। यदि एक बार आपने कोई डाटा लिख दिया, तो वह प्रोग्राम PROM में हमेशा के लिए बना रहता हैं।

01

EPROM (Erasable and Programmable ROM)

– EPROM एक ख़ास तरह की मेमोरी होती हैं, जोकि पैराबैंगनी प्रकाश (Ulraviolet light) के संपर्क में आने तक आपने डेटा को बरकरार रखती हैं। मतलब साफ हैं कि एक बार प्रोग्राम लिख जाने के बाद EPROM डेटा को मिटाया जा सकता हैं। और उसको दोबारा Reprogrammed भी किया जा सकता हैं।

02

EEPROM (Electrically Erasable and Programmable ROM)

– इसकी सबसे ख़ास बात यह हैं, कि आप हार्डवेयर को बाहर निकाले बिना, समर्पित डिवाइस के बिना EEPROM को फिर से Erase और Programmed कर सकते हैं।

03

यदि आप इस लेख को विस्तार में पढ़ना चाहते हैं तो Read More की बटन पर क्लिक करे । 

Woman Reading 02

ऐसे ही शानदार लेख पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करे अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हैं तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे । धन्यवाद !