What is Affiliate Marketing?| How to earn money from it?

नमस्कार दोस्तो, आज के इस डिजिटल युग में हर एक की ख़्वाहिश होती हैं कि वो कुछ ऑनलाइन काम करके कमाई करे। वैसे तो Online Earning के बहुत से तरीके हैं, लेकिन उनमे से सबसे पॉपुलर तरीका Online Earning का Affiliate Marketing भी हैं , जिसकी मदद से कई Bloggers तो महीने का 25 लाख से भी ऊपर कमा रहे हैं ।

आज के इस शानदार Online Earning Idea के लेख में हम आपको Affiliate Marketing के बारे में ही बताएँगे कि इसकी मदद से एक ब्लॉगर किन-किन तरीको से और कैसे कमाई कर सकता हैं ।

आइए जानते हैं Affiliate Marketing के बारे में –

What is Affiliate Marketing?

अगर हम Affiliate Marketing को आसान शब्दो में समझे तो Affiliate Marketing का मतलब होता हैं किसी कंपनी के प्रॉडक्ट को Online Marketing के द्वारा Promote करना या बेचना ही Affiliate Marketing हैं । हर एक Affiliate Program में एक Fixed Commission होता हैं । अगर इस बात को संक्षेप में समझे तो Affiliate Marketing में आपको उस प्रॉडक्ट का Advertisement करना होता हैं ।

उदाहरण के लिए – हम आपको एक सरल उदाहरण के साथ समझने की कोशिश करेंगे ।

जैसे रोहित एक Youtuber हैं और वो अपनी विडियो में A नाम की कंपनी का Face Wash का Review करता हैं और अपने श्रोताओ को वह Face Wash खरीदने के लिए Recommend करता हैं ।

अब रोहित चाहता हैं कि उसके द्वारा Recommend किए गए प्रॉडक्ट को उसकी Audience खरीदे उसके लिए रोहित अपने विडियो के Description में Unique Affiliate Code दे देगा ।

अब अगर रोहित के किसी Viewer को Recommend किया हुआ Face Wash पसंद आता हैं और वो Unique Affiliate link में जाकर उस प्रॉडक्ट को खरीद लेता हैं तो रोहित को ‘X’ कमीशन प्राप्त हो जाता हैं इस सारी प्रक्रिया को Affiliate Marketing कहते हैं ।

How to Work Affiliate Marketing?

Affiliate marketing

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपके पास एक Blog, Website, Instagram Account, Youtube Channel या कोई दूसरा Social media Account आपके पास होना चाहिए । आप जिस भी सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म में सक्रिय हो उसमे आपके पास अच्छा खासा User Base होना जरूरी हैं ।

जब भी आप किसी Affiliate Program को प्रोमोट करेंगे तो जो यूनिक लिंकअपने Users को देंगे तो अगर कोई User उस लिंक से प्रॉडक्ट खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको मिल जाएगा ।

अब आपको Affiliate Marketing शुरू करने से पहले कुछ कॉमन वर्ड्स और टर्म्स को समझना होगा ।

★ Affiliates

जैसे हम एक Blog चलाने वाले को Blogger कहते हैं ठीक उसी प्रकार Affiliate Marketing करने वाले को Affiliates कहा जाता हैं ।

★ Affiliate Program

ऐसी कंपनिया जो प्रॉडक्ट को प्रोमोट करने पर कमीशन देती हैं उस प्रोग्राम को Affiliate Program कहा जाता हैं । भारत में Affiliates जिन प्लैटफ़ार्म को ज्यादा प्रयोग करते हैं वो इस प्रकार हैं –

  • Flipkart Affiliate Program
  • Amazon Associates
  • CJ (Commission Junction)
  • Hostgator
  • Bluehost
  • Clickbank
  • Cuelinks

★ Affiliate Link

यदि कोई User आपके द्वारा दी गई लिंक से प्रॉडक्ट को Buy करता हैं उस प्रॉडक्ट को Track करने के लिए एक Unique Link जनरेट किया जाता हैं – उसे ही Affiliate Link कहते हैं ।

★ Affiliate ID

Affiliate ID वह ID होती हैं जिसकी मदद से हम किसी Affiliate Program में Sign In करते हैं और किसी प्रॉडक्ट को प्रोमोट करने के लिए लिंक जनरेट करते हैं ।

★ Affiliate Cookie

जब भी कोई Buyer आपके Affiliate Link में क्लिक करता हैं तो उसमे एक Cookie Duration जो भिन्न-भिन्न Affiliate Program के लिए 24 घंटे से 30 दिनो तक हो सकता हैं ।

अब यदि वह यूजर उस लिंक में क्लिक करने के बाद भी प्रॉडक्ट नहीं खरीदता हैं लेकिन वह यदि Cookie Duration के दौरान सीधा Website से भी जाकर Product Buy करता हैं तो उसका Commission भी आपको मिलता हैं ।

इस सारी प्रक्रिया में एक शर्त हैं की इस समयावधि के दौरान वो किसी दूसरे Affiliate link में क्लिक नहीं करना चाहिए ।

★ Payment Mode

Affiliate Marketing Companies जिन-जिन माध्यमों से अपने Affiliates को पेमेंट करती हैं उन्हे Payment Mode कहते हैं ।

कुछ Payment Mode इस प्रकार हैं –

  • Check
  • Wire Transfer
  • Paypal
  • Direct Bank Transfer

★ Affiliates Commission Percentage

हर एक Affiliate Company अपने Affiliates को अपने प्रॉडक्ट को प्रोमोट करने के लिए उस प्रॉडक्ट की कीमत का कुछ प्रतिशत हिस्सा Sale होने पर देती हैं जिसे Commission Percentage कहते हैं ।

★ Two Tier Affiliate Marketing

इस समय 2- Tier Affiliate Marketing से पैसा कमाने का अच्छा तरीका हैं । इसमे आप यदि किसी दूसरे Blogger को Affiliate Marketing से जुडने के लिए Recommend करते हैं और वो जुड़ जाता हैं तो आपको उस लिंक के द्वारा हुई Sale से आपको Commission प्राप्त हो जाता हैं । यह एक तरह की Multi level Marketing (MLM) ही हैं ।

How to make money from Affiliate Marketing

देखिये दोस्तो Affiliate Marketing Google Adsense से पूरी तरह से भिन्न हैं, इसलिए इसको शुरू करने से पहले आपको कई बातों को जानना समझना जरूरी हैं ।

हालांकि Affiliate Marketing में 4 मुख्य भाग आते हैं –

  1. Product
  2. Traffic/User
  3. Conversion
  4. Commission

यदि आप इन सारे पॉइंट्स को अच्छे से समझ कर अप्लाई करते हैं तो आप Affiliate Marketing से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं ।

Identify your Niche/Field

Affiliate Marketing से कमाई शुरू करने के लिए आपको अपने Blog का Niche पहचानना जरूरी हैं ।

आपको अपने Blog के Niche से संबन्धित प्रॉडक्ट को ही प्रोमोट करना चाहिए ।

उदाहरण के लिए –

यदि आप किसी Technology के ब्लॉग पर Health संबन्धित प्रॉडक्ट को प्रोमोट करते हैं तो यह आपको किसी प्रकार का Profit नहीं देगा ।

ऐसे में आपको ये ध्यान देने की जरूरत हैं कि आपका अधिकतर Traffic किस Region से आ रहा हैं और किस तरह के Posts पर ज्यादा Visitors आते हैं ।

यदि आप उस Region के हिसाब से Suitable Product को अपने Blog के द्वारा प्रोमोट करेंगे तो आपकी Affiliate Income बढ़ने के अवसर हैं ।

Build your identity in Niche

  • एक बात हमेशा याद रखे कि आप जिस प्रॉडक्ट का Review लिख रहे हैं वो पहले ही कही लिखा जा चुका हैं । इसलिए आपको कुछ चीजे हटकर Try करनी होगी ।
  • कोई भी Blog या Review लिखने से पहले Proper रिसर्च करना बहुत जरूरी हैं , अगर संभव हो तो शुरुआत उन प्रॉडक्ट से करे जिन्हे आप पहले इस्तेमाल कर चुके है क्योकि आप उनका बेहतर प्रयोग बता पाएंगे ।
  • यदि आप Unique लिखेंगे तो आपके ब्लॉग पर Visitor आएंगे और इसे पढ़ेंगे, कोशिश करे की Blog Interesting हो सरल भाषा मे हो ।
  • अपने Visitor और Viewer से Naturally जुडने के लिए Comment और सोशल मीडिया से जुड़े सवालो के प्रभावी तरीके से जवाब दे ।

Search Best Affiliate Programs

इस समय मार्केट में बहुत सारी कंपनी Affiliate program चलाती हैं । इसलिए Best Affiliate Program चुनने मे आप Confuse हो सकते हैं ।

अपने लिए Best Affiliate Program ढूँढने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखे ।

  • उस Affiliate Program की मार्केट Reputation कैसी हैं?
  • उनके प्रॉडक्ट की क्वालिटी कैसी हैं?
  • उस प्रॉडक्ट की कितनी Reliability हैं और कितना Reliable हैं ?
  • पेमेंट और Cookie Period आदि को भी Consider करना चाहिए ।

Promote Your Affiliate Products

affiliate marketing

एक Best Affiliate Program चुनने के बाद उसके प्रोमोट करना शुरू कर दे । किसी प्रॉडक्ट को आप कई तरीको से प्रोमोट कर सकते हैं ।

कोई भी व्यक्ति किसी प्रॉडक्ट को खरीदने से Research करता हैं और Internet पर Review पढ़ता हैं तो आपको एक बढ़िया सी Review post लिखनी चाहिए प्रमोशन के लिए और उस पोस्ट पर अपनी Affiliate link को Place करना चाहिए ।

अगर Review अच्छा होगा तो प्रॉडक्ट खरीदने के Chances बढ़ जाते हैं । आप दो मिलते-जुलते प्रॉडक्ट के comparison पोस्ट भी लिख सकते हैं । Tutorials के जरिये भी प्रॉडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं । इससे प्रोमोट करने के साथ-साथ Commission मिलने के मौके बढ़ जाते हैं ।

यदि आप बहुत अच्छा लिखना जानते हैं तो आप Specific Product पर Ebook भी लिख सकते हैं और आप उस Ebook में उपयुक्त जगह में Affiliate link दे कर Commission कमा सकते हैं ।

इसे भी पढे :-

How to earn money from Google & the most popular ways to earn money

Earn Money from Telegram Group

Best Online Dating Apps In India (आसानी से नए दोस्त बनाए)

10 Wonderful Student Make Money Tricks. Number 6 is Absolutely Stunning.

Four Best App To Make Money Fast That Will Actually Make Your Life Better

हम आशा करते हैं की आपको Affiliate Marketing करने में इस लेख के द्वारा काफी मदद मिलेगी । आप अपने निजी सवाल और सुझाव हमसे कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment