How to become IFS Officer?| What are its qualifications and IFS salary?

नमस्कार दोस्तो, हर टॉप स्टूडेंट्स की दिली ख़्वाहिश होती हैं, वह देश के किसी सम्मानित सरकारी पद पर जॉब करे । ऐसे ही देश के सबसे बड़े पदो में से एक IFS Officer के बारे में विस्तार से चर्चा करेगे कि कैसे एक होनहार विद्यार्थी IFS Officer kaise Bane बन कर अपना कैरियर बना सकता हैं ।

हम आपको बता दे कि एक देश को दूसरे देश से अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए हर एक देश विदेश में एक दूतावास स्थापित करता हैं, उन दूतावास में अपने देश के आधार पर विदेश में कार्य होता हैं ।

जैसा कि हमने आपको पिछले लेख में IPS kaise Bane के बारे में विस्तार से बताया हैं, इसलिए आज के लेख हम IFS Kaise Bane के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

ऐसे ही हमारे देश में जिसे भारतीय विदेश सेवा के रूप में जाना जाता हैं हम इसे ही IFS Officer के नाम से जानते हैं । जोकि एक देश का सम्मानित पद का सरकारी अधिकारी होता हैं ।

यदि आप भी IFS Officer बनने की चाह रखते हैं, तो आपको उससे संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी होना बहुत जरूरी हैं, जैसा कि IFS Officer क्या हैं और कैसे बने ? आईएफ़एस ऑफिसर बनने की योग्यता क्या हैं, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और IFS Officer Salary आदि जरूरी बातों के बारे में विस्तार से बात करेंगे ।

यदि आप भी देश सेवा का जज्बा रखते हैं और आईएफ़एस ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो आप भी अपना सपना साकार कर सकते हैं , लेकिन आईएफ़एस ऑफिसर बनना इतना आसान भी नहीं हैं इसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत होती हैं ।

What is IFS Officer in Hindi? (आईएफ़एस ऑफिसर क्या हैं?)

हम आपको बता दे कि IFS का मतलब होता हैं Indian Foreign Services (भारतीय विदेश सेवा) और इसी विभाग में कम करने वाले को आईएफ़एस ऑफिसर कहा जाता हैं । हालांकि आईएफ़एस ऑफिसर केंद्र के अंतर्गत आते हैं क्योंकि इनकी नियुक्ति भी केंद्र सरकार के द्वारा की जाती हैं ।

आईएफ़एस ऑफिसर का मुख्य कार्य देश-विदेश से हो रहे आयात-निर्यात और अन्य संबंधो को मजबूत करने का होता हैं ।

वैसे तो आईएफ़एस ऑफिसर की जरूरत हर देश को होती हैं, जो दूसरे देशो में अपने देश का प्रतिनिधित्व करता हैं । इनका मुख्य कार्य अपने देश के संबंध विदेशो से मजबूत करने का होता हैं, अगर एक शब्द में कहे तो आईएफ़एस ऑफिसर अपने देश के सबसे जरूरी कामो को करते हैं।

अब आप इस बात से तो आश्वत हो चुके होंगे कि आखिरकार आईएफ़एस ऑफिसर क्या होता हैं, आगे हम आपको ये बताएँगे कि आप कैसे एक IFS Officer (Indian Foreign Service) बन सकते हैं ।

How to Become IFS Officer (आईएफ़एस ऑफिसर कैसे बने?

how to become ifs officer

आज के इस लेख से हम आपके मन में उठ रहे इस सवाल का जवाब दे देंगे कि कोई होनहार व्यक्ति भारतीय विदेश सेवा यानि Indian Foreign Services में कैसे नौकरी हासिल कर सकते हैं, इसके विषय में हम आपको विस्तृत जानकारी देंगे ।

आइए जानते हैं –

यदि आपके अंदर भी आईएफ़एस ऑफिसर बनाने की चाह है तो आपको कुछ योग्यताओ को पूरा करना होता हैं । अभ्यर्थी को आईएफ़एस ऑफिसर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट्स में अच्छे अंको के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य हैं । तभी आप आईएफ़एस की तैयारी कर सकते हैं ।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ग्रेजुएशन के बाद आप आईएफ़एस के लिए अप्लाई कर सकते हैं । परन्तु आवेदन करने से पहले आपको बहुत अच्छी तैयारी करनी चाहिए क्योकि आईएफ़एस के एग्जाम का आयोजन यूपीएससी द्वारा किया जाता हैं ।

अभी भी कुछ अभ्यार्थिओ को संदेह होगा कि आखिरकार IFS (Indian Foreign Service) की Eligibility क्या होती हैं, तो इन सभी बातों के स्पष्टीकरण के लिए हम आपको नीचे बता रहे हैं।

Eligibility & Qualification for becoming IFS (आईएफ़एस बनने के लिए योग्यता)

अगर कोई होनहार व्यक्ति भारतीय विदेश सेवा (Indian foreign Service) के रूप में सेवा प्रदान करने का जज्बा रखता हैं, तो उसको हम विस्तार से आईएफ़एस ऑफिसर बनने की योग्यता के बारे में बताएँगे ।

  • अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य हैं ।
  • आईएफ़एस ऑफिसर बनने के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ।
  • यदि व्यक्ति OBC श्रेणी से हैं तो उसके लिए 3 साल के लिए आयु में छूट तथा SC/ST के लिए 5 साल के लिए आयु छूट मिलती हैं ।
  • आईएफ़एस ऑफिसर में अप्लाई करने के लिए अभ्यार्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य हैं।

हमारे द्वारा बताई गई निम्न योग्यताए यदि आपके पास तो आप भी आईएफ़एस ऑफिसर के लिए आवेदन कर सकते हैं । आईएफ़एस की भर्ती हर साल गवर्नमेंट के आधार पर की जाती हैं ।

How are IFS officers recruited? (आईएफ़एस ऑफिसर की भर्ती कैसे होती हैं ?)

यदि कोई भी अभ्यार्थी आईएफ़एस ऑफिसर बनने के योग्य हैं तो लिखित परीक्षा के दो चरणों से गुजरना होता हैं उसके बाद आपका इंटरव्यू (साक्षात्कार) होता हैं ।

आइए विस्तार में जानकारी लेते हैं-

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam):- आईएफ़एस ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले प्रांरम्भिक परीक्षा से गुजरना होता हैं । जिसमे आपको दो प्रश्न पत्रो के उत्तर देने होते हैं – सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, भारतीय विदेश नीति, भारतीय संस्कृति, भारतीय अर्थव्यवस्था, टेक्नोलॉजी व करेंट अफेयर्स आदि से संबन्धित प्रश्न पुछे जाते हैं ।

लेकिन इसके दूसरे पेपर में में अभ्यार्थी से इंग्लिश और रिजनिंग से संबन्धित विषयो में से प्रश्न पुछे जाते हैं, परन्तु मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कम से कम 40% अंक लाने अनिवार्य हैं ।

मुख्य परीक्षा (Mains Exam):- यदि कोई अभ्यार्थी प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेता हैं तो मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता हैं । मुख्य परीक्षा एग्जाम में हर प्रश्न पत्र अलग-अलग विषयो पर होते हैं, जैसे – सामान्य स्टडीज, हिन्दी व इंग्लिश से आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं ।

किसी एक प्रश्न पत्र में आपसे निबंध भी पूछा जा सकता हैं । यदि आप ये दोनों परीक्षाए उत्तीर्ण कर लेते हैं , टीबी अभ्यार्थी को इंटरव्यू (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाता हैं ।

साक्षात्कार (Interview):- उन्ही अभ्यार्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं जो प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं । लेकिन आईएफ़एस ऑफिसर के इंटरव्यू का आयोजन यूपीएससी के द्वारा किया जाता हैं । यह परीक्षा का अंतिम स्टेज हैं, यदि आप इंटरव्यू में चयनित होते हैं, तो आपको IFS Officer के लिए चुन लिया जाता हैं ।

अभी तक हमने आपको आईएफ़एस चयन प्रक्रिया के बारे में बताया अब हम आपको बताएँगे भारतीय विदेश सेवा के रूप में सेवा देने के लिए आवेदन कैसे करे । आइए जानते हैं विस्तार से –

How to Apply for IFS Officer? (आईएफ़एस ऑफिसर के लिए आवेदन कैसे करे?)

यदि आप भी आईएफ़एस ऑफिसर बनने का जुनून रखते हैं, तो सबसे जरूरी ये हैं कि आपको आवेदन प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक हैं । IFS Exam form के आवेदन करने के लिए आपको UPSC की ओफिशियल वैबसाइट पर Visit करना होता हैं ।

आईएफ़एस ऑफिसर के परीक्षा के लिए फॉर्म भरना होता हैं, इस विभाग में भर्ती के लिए यूपीएससी के द्वारा आयोजन किया जाता हैं । अगर आप इस विभाग में फॉर्म भरने के लिए योग्य हैं तो इसमे अप्लाई कर सकते हैं ।

IFS Officer Salary (आईएफ़एस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती हैं?)

अपने भारतवर्ष में हर एक लिए उसकी जॉब बहुत मायने रखती हैं और साथ ही साथ सैलरी का बहुत महत्व रहता हैं । इसका एक मुख्य कारण ये भी हैं कि हर एक व्यक्ति अपने विभाग में एक अच्छी सैलरी प्राप्त करना चाहता हैं । तो इसीलिए हम आपको IFS Officer Salary के बारे में भी बताएँगे ।

आईएफ़एस ऑफिसर को सरकार के द्वारा अच्छा वेतन प्रदान किया जाता हैं यानि की एक IFS Officer Salary 15600-40000 रुपये तक होती हैं । साथ ही हर महीने पे ग्रेड के रूप में 5400 रुपये मिलते हैं ।

यदि कोई आईएफ़एस ऑफिसर विदेशो में दूतावास में कार्यरत होते हैं उनको सरकार के द्वारा एक अच्छे वेतन के साथ-साथ अन्य वीआईपी सेवाए भी प्रदान की जाती हैं । यदि एक शब्द में कहे तो इस विभाग में बहुत अच्छी सैलरी मिलती हैं ।

How to Prepare for IFS (आईएफ़एस की तैयारी कैसे करे?)

हम आपको बता दे कि यदि आप इंडियन फ़ॉरेन सर्विस यानि भारतीय विदेश सेवा की तैयारी करना करना चाहते हैं तो आपको आईएफ़एस के सिलेबस के अनुसार ही आपको तैयारी करना चाहिए, जिससे आपके सफल होने चांसेज बढ़ जाते हैं ।

  • सबसे पहले आपको एग्जाम के लिए पिछले सालो के पेपर पर रिसर्च कर लेना चाहिए ।
  • एक अच्छी परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल सेट करे और अच्छे से स्टडी एनालिसिस करना जरूरी हैं ।
  • आईएफ़एस ऑफिसर की पढ़ाई के लिए अच्छे से नोट्स तैयार करे ।
  • पढ़ाई में बहुत ज्यादा ब्रेक न ले यदि बोर महसूस करे तो ग्रुप स्टडी में भी पढ़ाई कर सकते हैं ।
  • आप अपने जरूरत के हिसाब से कोचिंग जॉइन कर सकते हैं, वैसे बहुत से पॉपुलर संस्थान हैं भारत में जो आईएफ़एस ऑफिसर की तैयारी करवाते हैं ।
  • यदि आप अपनी पढ़ाई को और मजबूत करना चाहते हैं , तो समय-समय पर Mock Test देते रहे ।

इसे भी पढे:-

How to prepare for the Indian Air Force?

Why Is Everyone Talking About How To Become A Ias?
How to Become a Pilot in India & Pilot salary?

How to become CA (Chartered Accountant) सीए कैसे बने?

What is the full form of a Ph.D.?

यदि आप भी आईएफ़एस ऑफिसर बनने की चाह रखते हैं, तो आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा क्योकि सफलता एक दिन में नहीं मिलता ।

हम आशा करते हैं कि इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको IFS Officer से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी । यदि आपको इस लेख से जुड़ी हुई कोई सुझाव या सवाल हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

2 thoughts on “How to become IFS Officer?| What are its qualifications and IFS salary?”

Leave a Comment