What is Computer BIOS?| How to Update BIOS Windows 10 Computer?

नमस्कार दोस्तो, आज के इस शानदार लेख में हम एक ऐसी कम्प्युटर टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बिना आप अपने सिस्टम को ऑन तक नहीं कर सकते जी हाँ, बिल्कुल सही सुना हम बात करने जा रहे हैं Computer BIOS क्या हैं? साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि CMOS क्या हैं? यदि आपको भी इस कम्प्युटर टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी नहीं हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

आज के इस लेख में हम Functions of BIOS और इसके महत्वपूर्ण फ़ैक्टर के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। यदि आपका कार्य भी कम्प्युटर से संबन्धित हैं, तो आपके लिए एक Computer Operator के तौर पर यह लेख बहुत Helpful सिद्ध होगा। और आप इससे बहुत जरूरी कार्य कर सकते हैं।

यदि आप एक रेगुलर Computer User हैं, तो आपको BIOS क्या हैं इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी हैं, और एक कम्प्युटर में BIOS का क्या कार्य होता हैं। तभी आज के इस लेख में हम आपको BIOS के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Computer BIOS क्या हैं? (Computer BIOS Meaning in Hindi?)

आपको बता दे कि BIOS का Full Form- Basic Input Output System जोकि कम्प्युटर सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं। इसका मुख्य कार्य हैं Computer Boot Process Start-Up करना यानि कम्प्युटर स्टार्ट करना।

हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह सिस्टम के सभी Input/Output Devices जैसे कि- Mouse, Keyboard, Scanner, Printer इत्यादि को Configure करता हैं , और सिस्टम को कौन-सा डिवाइस इनपुट हैं और कौन-सा आउटपुट इस बात का सिग्नल देता हैं। BIOS Software Motherboard में लगे EEPROM(Electrically Erasable Programmable ROM) के ROM Chip में Store होता हैं।

What is CMOS in Hindi? (CMOS क्या हैं?)

CMOS मतलब Complementary Metal Oxide Semiconductor एक बैटरी की भांति होता हैं, जोकि BIOS में Store की गई Settings को Security प्रदान करता हैं। इसी के Help से BIOS, Computer Booting Process को स्टार्ट करता हैं।

आपने बहुत बार देखा भी होगा कि Computer Off होने के बाद भी इसका Time & Date नहीं बदलता हैं, जहां तक कि जो प्रोग्राम जिस जगह से Shut-Down होता हैं, वही से Restart हो जाता हैं।

ऐसा इसलिए होता हैं क्योकि Time & Date का Setting Format BIOS में Store होता हैं, और वह CMOS Battery से Operate होता हैं। यदि आपके कम्प्युटर सिस्टम की Battery खराब हैं, तो Plugin करने के बाद कम्प्युटर स्टार्ट होने में थोड़ा वक़्त लग सकता हैं। और बार-बार Time & Date भी Reset हो जाता हैं।

BIOS का क्या कार्य हैं?

हमने आपको ऊपर भी बताया कि BIOS Computer को Start करने में मदद करता हैं, और साथ-साथ सारे Input/Output Devices को Configure करता हैं। इन सब के अलावा भी BIOS और भी बहुत से महत्वपूर्ण कार्य करता हैं, जोकि कम्प्युटर को अच्छे से ऑपरेट करने में मदद करते हैं- जैसे कि ……

  • Computer System Setting और CMOS Setting की Checking
  • सभी Computer Drivers को Load करना।
  • Computer का Power-on-self-test करना।
  • BIOS Password Set/Reset करना।

क्या BIOS Setting को देख सकते हैं?

कई Computer Users के मन में एक सवाल होता हैं कि BIOS Setting को कैसे Open किया जाए। यदि आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि क्या BIOS Setting को देखा जा सकता हैं? तो जी हाँ बिल्कुल देख सकते हैं। और BIOS Setting को Access भी कर सकते हैं।

BIOS को Access करने के लिए आपको Computer Restart करना होगा और Computer Boot होने से पहले आपको ये Key Press करना होगा।

  • Dell PC or Acer PC के लिए F2 Press करे।
  • HP PC के लिए F10 (After 2006) & F1 (Before 2006)
  • Lenovo के लिए F1 या F2 Press करे।
  • Samsung PC के लिए F2 Press करे।
  • Sony PC के लिए F1, F2 या F3 Press करे।
  • Asus PC के लिए F2 Press करे।

यदि आप चाहे तो कम्प्युटर सिस्टम में ESC Key Press की मदद से भी BIOS Setting Open कर सकते हैं, बस एक बात का ध्यान रखना हैं कि Windows Logo आने के पहले आपको Key Press करना होगा, तभी BIOS Set Up ओपेन होगा।

BIOS Update कैसे कर सकते हैं?

कई बार अपने देख होगा कि PC Boot नहीं होता हैं या उसके सभी Input/Output Device अच्छे से काम करना बंद कर देते हैं। बहुत बार ऐसा BIOS Up-to-date न होने की वजह से भी ऐसा होता हैं।

ऐसी स्थिति में आप Internet से पता कर सकते हैं, कि BIOS latest Version कौन सा हैं, और वर्तमान में आपके PC में कौन-सा BIOS Version Installed हैं, यदि आपको इस संदर्भ में जानकारी नहीं हैं कि आपके PC में कौन सा BIOS Version Installed हैं नीचे दिये गए Tips का प्रयोग करे।

  • आप अपने PC के BIOS Setting में जाकर इसका Version Check कर सकते हैं।
  • कम्प्युटर के Windows logo + R Key करके RUN कमांड में MSinfo32 टाइप करके Enter करे, अब आपके सामने System Information Setting Open होगा, आप वहाँ से भी BIOS Version चेक कर सकते हैं।

BIOS Update की और अधिक जानकारी के लिए आप अपने Computer Brand के Official Website को ओपेन करे, वहाँ से आपको Updation की जानकारी मिल जाएगी।

Computer Related Posts-

What is OCR Software? (ओसीआर सॉफ्टवेयर क्या हैं?)

Top 5 Websites 2021 for Download free Software। Windows & Apple Mac

Top 10 Software of Webcam Video recorder Mac/Windows/Linux [Free Download Webcam video recorder Software]

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको BIOS क्या हैं? और BIOS को Update कैसे करे? इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया गया, उम्मीद हैं कि आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा। इससे संबधित आप अपने निजी सवाल या सुझाव हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment