What is IFSC code & How to find any Bank IFSC code quickly?

नमस्कार दोस्तों , आज के नई बैंकिंग के लिहाज से यदि आप एक बैंक से दुसरे बैंक में रुपये ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो रुपये प्राप्त करने वाले बैंक का IFSC Code पता होना बहुत जरुरी हैं।

जब भी हमे किसी बैंक में Money Transfer करना होता हैं , तो Account Number के साथ-साथ IFSC Code की भी जरूरत होती हैं, बिना इसके किसी भी बैंक में पैसे Transfer नहीं किया जा सकता हैं ।

हमारे भारत में जितनी भी बैंक हैं जैसे SBI, PNB, Axis, HDFC, ICICI, BOB, Allahabad Bank, Yes Bank आदि या कोई भी इनवेस्टमेंट बैंक हो इन सभी बैंक के हर एक ब्रांच का एक Unique IFSC Code होता हैं । इसकी कोड की मदद से हमे उस बैंक के बारे में जानकारी मिलती हैं ।

आज के इस डिजिटल युग में लोग अपना बैंकिंग सिस्टम भी डिजिटल रखना ही पसंद करते हैं , क्योकि पासबुक कैरी करना मुश्किल हैं इसलिए आईएफ़एससी कोड को याद रख पाना आसान नहीं हैं । ऐसे में यदि आप अपने घर से दूर रहते हैं और आपको रुपये का लेन-देन करना हैं बैंक के माध्यम से तो IFSC Code होना चाहिए ।

तभी आपका Banking Transaction सफल हो पाएगा , तभी हम आपको आज के इस लेख में किसी भी बैंक का IFSC code जानने वाले तरीके के बारे में बताएँगे तो बने रहिए इस लेख के साथ हम आपको बताएँगे Helpful Banking Technique के बारे में –

What is IFSC Code?

आपको ये पता होना भी जरूरी हैं कि आखिरकार IFSC Code का Full form क्या हैं ? इसका फुल फॉर्म “Indian financial system code” इसको ही हम आम बोलचाल की भाषा में या short form में IFSC code कहते हैं ।

आईएफ़एससी कोड एक Alphanumeric code हैं , जोकि Electronic fund transfer के द्वारा बनाया जाता हैं ।

ये कोड हर एक बैंक के लिए अपने आप में Unique होता हैं , मतलब यदि किसी बैंक के दो शाखाये हैं तो दोनों का अलग-अलग आईएफ़एससी कोड होगा ।

आईएफ़एससी कोड में कुल 11 Alphanumeric Character होते हैं, जिसमे से शुरुआत के 4 Character में बैंक का नाम होता हैं पांचवा अक्षर 0 होता हैं और आखिरी के 6 Character में Bank branch का डिटेल्स दिया होता हैं ।

उदाहरण के तौर पर – जैसे की SBI (State Bank of India) का IFSC Code SBIN0005396 हैं ।

इसमे SBIN का अर्थ SBI Bank हैं और उसके बाद के 0005396 उस बैंक का ब्रांच कोड हैं ।

इसका प्रयोग हम NEFT (National Electronic Fund Transfer) और RTGS (Real Time Gross Settlement) के लिए करते हैं । इसकी मदद से ही हम उस प्राप्तकर्ता बैंक की जानकारी या Bank Branch को Identify कर सकते हैं ।

How to find any Bank IFSC code quickly?

हम आपको बता दे कि किसी भी बैंक का IFSC Code पता करना आसान हैं और थोड़ा मुश्किल भी हैं । किसी बैंक का आईएफ़एससी कोड पता करना तब आसान हो जाता हैं जब हमे उस बैंक का Address मालूम होता हैं । यदि हमारे पास बैंक का नाम और उसका एड्रैस नहीं हैं तो उसका आईएफ़एससी कोड खोजना थोड़ा कठिन हो जाता हैं ।

वैसे तो यह पब्लिक कोड हैं जिसे कोई भी व्यक्ति पता कर सकता हैं , लेकिन फिर भी किसी बैंक का आईएफ़एससी कोड पता करने के लिए Basically 4 चीजे होना आवश्यक हैं ।

  • बैंक का नाम
  • बैंक किस राज्य में हैं ।
  • किस जिले का बैंक हैं ।
  • उस जिले के अंदर बैंक का लोकल एड्रैस क्या हैं ।

उदाहरण के लिए –

  1. बैंक का नाम – बैंक ऑफ बड़ौदा
  2. बैंक किस राज्य में हैं – Uttar Pradesh
  3. किस जिले मे बैंक हैं – Fatehpur
  4. बैंक के जिले का लोकल एड्रैस – Patel Nagar Fatehpur
किसी भी बैंक का IFSC Code निकालना सीखे ।

Step 1- ऊपर हमारे द्वारा बताई गई 4 चीजे हैं तो हम Bank IFSC Code के Code Finder Tool से किसी भी बैंक का IFSC Code पता कर सकते हैं । आईएफ़एससी कोड पता करने के लिए हमे इस वैबसाइट (https://bankifsccode.com) पर जाना होगा ।

इसके बाद आपको IFSC Code finder tool में आपको अपना बैंक सिलैक्ट करना होगा ।

bank ifsc code finder tool

Step 2- इसके बाद आपको अपना State सिलैक्ट करना हैं , जिस राज्य के बैंक का आईएफ़एससी कोड पता करना हैं । यदि आप सही बैंक का चुनाव नहीं करते तो हो सकता हैं आपको सही जानकारी न मिले । इसलिए सावधानीपूर्वक सिलैक्ट करे ।

bank ifsc code finder tool

Step 3- अब State के बाद आपको जिला सिलैक्ट करना हैं , जिस भी जिले के बैंक का IFSC आपको पता करना हैं । जहां पर आपका खाता सक्रिय हैं उस जिले का नाम याद रखे और ये काफी आसान भी हैं क्योकि हमारे ज़्यादातर बैंक खाता उसी जिले में होते हैं जहां के हम निवासी होते हैं ।

bank ifsc code finder tool

Step 4- सबसे आखिरी में आपको लोकल ब्रांच एड्रैस सिलैक्ट करना होता हैं इसके बाद Find Now पर क्लिक करना है। बस आपको अपने बैंक का लोकल एड्रैस पर ध्यान देना होगा की आपका बैंक खाता किस एड्रैस पर हैं ।

bank ifsc code finder tool

Step 5- जैसे ही आप local Address पर क्लिक करेंगे आपके सामने बैंक IFSC Code पूरे एड्रैस के साथ हमारे सामने दिखाई देता हैं । अब इसका Use करके Online fund transfer कर सकते हैं ।

bank ifsc code finder tool

तो दोस्तो आप इस प्रकार किसी भी बैंक का आईएफ़एससी कोड प्राप्त कर सकते हैं , जहां तक की आप IFSC Code की मदद से किसी भी बैंक का एड्रैस भी पता कर सकते हैं ।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी आप अपने निजी सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment