What is IPO (Initial Public Offer)? |[आईपीओ क्या हैं?]

नमस्कार दोस्तो , आज मैं आपको बताऊँगा IPO क्या है? और यह कैसे कार्य करता है , हम आपको बता दे कि IPO का full form- Initial Public Offer होता हैं। कंपनियो को अपने खर्चो पूरा करने के लिए, जिस रकम की आवश्यकता पड़ती है उसके बदले मे कंपनिया अपने कंपनी के शेयरो को मार्केट मे Listed करा के निवेशको मे बेचने का प्रस्ताव लाती है , इस सारी प्रक्रिया को IPO [Initial Public offer] कहते है ।

According to SEBI [Security & Exchange Board of India] मार्केट मे अपनी कंपनी के IPO लाने के लिए किसी भी कंपनी को SEBI द्वारा बनाए गए नियमो का शक्ति के साथ पालन करना होता है ।

किसी भी कंपनी को अपना IPO [Initial Public Offer] लाने से पहले अपनी सारी निजी जानकारी SEBI को सौपना होता है।

जब भी कोई कंपनी IPO [Initial Public Offer] लाती है तो SEBI उसमे एक सरकारी Regulatory की तरह काम करती है , इतना ही IPO [Initial Public Offer] मार्केट मे आ जाने के बाद SEBI उन companies की जांच भी करवाती है , कि उनके द्वारा दी गई जानकारी सत्य या झूँठ ।

किसी भी कंपनी को IPO [Initial Public Offer] लाने से SEBI कि Guidelines को Follow करना होता है ।

आईपीओ में निवेश करना सही हैं या नहीं।

what is ipo

मेरी निजी राय माने तो ऐसे ही किसी पब्लिक मार्केट कंपनी मे IPO मे Stock booking नही करनी चाहिए , क्योंकि Starting मे वो Public companies अपनी कंपनी की हिस्सेदारी महंगे दामो में बेचती है ।

ऐसा करके IPO [Initial Public Offer] लाने वाली कंपनी मनमाने ढंग से मार्केट से अच्छा खासा Fund Raise करती है ।

अगर फिर भी आप IPO [Initial Public Offer] निवेश करने के लिए इच्छुक है तो सरकारी कंपनी के IPO [Initial Public Offer] मे निवेश करे शुरुवाती दिनो मे अच्छे रिटर्न्स दिखेंगे ।

किसी भी सरकारी कंपनी का IPO [Initial Public Offer] लाने से पहले Government Public Review करके खाखा तैयार करती और मार्केट मे IPO [Initial Public Offer] लाती है ।

Advantage of IPO in Hindi (आईपीओ के फ़ायदे)

जब भी निवेशको द्वारा किसी भी कंपनी के IPO [Initial Public Offer] मे लगाया जाता है , तो लगाई गई पूंजी सीधा कंपनी के पास जाती है जिसे वो कंपनी Re-Invest करके फिर से Capital Gain करती है फिर वो कैपिटल सीधा Government के पास जाता है , और जिस दिन वह IPO [Initial Public Offer] Share market मे listed होता है , यदि हमारे पास Already IPO स्टॉक लॉट मिल चुकी है तो Same day ट्रेडिंग करने की इजाजत मिल जाती है ।

First day trading मे अमूमन यही देखा गया है की किसी भी कंपनी का IPO [Initial Public Offer] High Trade वॉल्यूम generate करता है , जिससे निवेशको को अच्छा खासा लाभ मिलता है ।

How to Invest in IPO in Hindi? (आईपीओ में कैसे निवेश करे?)

investment plan

किसी कंपनी का IPO [Initial Public Offer] जब मार्केट मे आता है तो IPO की लॉट Book करने के लिए Date announce होती है , उस Date के अंतर्गत आप अपने ब्रोकर के साथ मिलकर या अपनी पर्सनल अनुभव से कंपनी का Review करके IPO [Initial Public Offer] मे स्टॉक्स की लॉट book कर सकते है , लेकिन ध्यान रहे IPO लेते समय Rating Agents की राय जरूर परख ले ।

मेरी निजी राय यह है कि IPO [Initial Public Offer] मे निवेश उन्ही कंपनी मे करे जो पुरानी व Reputed हो या फिर सरकारी कंपनी के IPO [Initial Public Offer] मे ही निवेश करे , इससे आपकी पूंजी की सुरक्षा रहती है ।

शिवम दुबे ………शेयर बाज़ार एक्सपर्ट।

इसे भी पढे:-

What are Blue Chip Stocks?

Heranba Industries IPO

Nazara Technologies IPO

Suryoday Small Finance Bank IPO

दोस्तो , आपको यह जानकारी यूज़फुल लगी होगी मैं ऐसी आशा करता हूँ यदि आपके IPO से related Question पूछना हो तो कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है तथा आप लोग हमारे अगले Article से जुड़े रहे । धन्यवाद !

About Author

4 thoughts on “What is IPO (Initial Public Offer)? |[आईपीओ क्या हैं?]”

Leave a Comment