What is JioMeet and how will it compete with Zoom?

नमस्कार दोस्तो, हाल ही में Reliance Jio ने एक नई पेशकश JioMeet की लांचिंग की हैं, दोस्तो क्या आपको पता हैं कि JioMeet क्या हैं ?

अगर आपको अभी तक नहीं पता हैं कि आखिरकार ये JioMeet App क्या हैं और आप इसे कैसे डाउनलोड करके इसको अपने प्रयोग में ला सकते हैं । तो हम आपको आज के इस लेख में JioMeet App के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे ।

यदि आपको याद हो तो भारत सरकार ने अप्रैल में सरकारी कर्मचारियो को Zoom App का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं । Zoom App में प्रतिबंध लगाने के बाद भारत सरकार ने Local Companies को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके बाद से बहुत सारी Local Companies ने Secure Video Conferencing App बनाने में जुट गई।

बहुत सारी दिग्गज कंपनियो ने सरकार की इस शानदार मुहिम में बढ़-चढ़ कर Video Conferencing App को बेहतर बनाने में अपना-अपना योगदान दिया।

Video Conferencing App की इस क्रांति में भारत की दिग्गज Telecom Operator कंपनी Reliance Jio ने भी JioMeet को मार्केट में लांच किया । वर्तमान में JioMeet बेस्ट Video Conferencing App की श्रेणी में आता हैं ।

आईटी एक्स्पर्ट्स का मानना हैं कि आने वाले समय में JioMeet टॉप क्लास Video Conferencing App जैसे Zoom, Google Meet और Microsoft Teams को जबरदस्त टक्कर दे सकता हैं ।

तभी हमारे एक्स्पर्ट्स ने सोचा कि क्यो न हम आपको JioMeet App के संदर्भ में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करे।

तो चलिये हम आपको बताते हैं JioMeet के बारे में विस्तार से –

What is JioMeet in Hindi? (जियो मीट क्या हैं?)

हम आपको बता दे कि JioMeet App एक Free Video Conferencing App हैं, जिसको भारत की सबसे बड़ी Telecom Operator कंपनी Reliance Jio ने डिज़ाइन करके लांच किया हैं ।

Reliance Jio ने इसका नाम JioMeet App रखा हैं अभी हाल में तो इसके प्रयोग को पूर्णरूप से फ्री रखा गया हैं सभी Users के लिए ।

आपको पता भी होगा कि अभी मार्केट में सबसे पॉपुलर Video Conferencing App Zoom का प्रयोग करने के लिए लोगो को कुछ पैसो का भुगतान करना पड़ता हैं । जबकि JioMeet App का इस्तेमाल पूरी तरह से फ्री हैं ।

How to Become JIO Mart Distributor

हम आपको बता दे कि इस Video Conferencing App में आपको बहुत सारे Interesting Features देखने को मिल जाएंगे जैसे कि Scheduling Meetings, Screen Sharing साथ ही साथ आपको बहुत ही Easy User Friendly Interface मिल जाता हैं ।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि HD Video Conferencing App को टेस्टिंग के लिए एक महीने पहले ही लांच कर दिया गया था सभी Beta Users के लिए अभी हाल ही में इसे Android और iOS Users के लिए लांच किया गया हैं।

आप इसको अपने Laptop और Computer स्क्रीन पर Google Chrome और Mozilla Firefox में भी Access कर सकते हैं ।

Who are JioMeet App competitors?

हम आपको बताते चले कि वर्तमान में JioMeet App मार्केट में मौजूद बाकी Video Conferencing App को काफी जबरदस्त टक्कर देने वाला हैं । तो आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन-कौन से Video Conferencing Apps हैं जो JioMeet App के Tuff Competitors हैं ।

  • Zoom
  • Google Meet
  • Microsoft Teams
  • Facebook’s Messenger Rooms

JioMeet App को सारे Platform के अनुरूप बनाया गया हैं, इसको आप Android, iOS, Web सभी में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमे आप एक साथ Meeting में करीब 100 Participants को बहुत आसानी सा जोड़ सकते हैं ।

When was JioMeet App Announced?

आपको बता दे कि Reliance Jio ने JioMeet App की सर्विस को 30 April 2020 को ही Announce कर दिया गया था । लेकिन उस समय JioMeet App सभी Users के लिए उपलब्ध नहीं था।

JioMeet App को उस समय केवल Beta Users की Testing के लिए Release किया गया था । लेकिन इसकी पॉपुलरिटी इतनी बढ़ी कि इसके टेस्ट पीरियड के दौरान ही, लगभग 100,000 से भी ज्यादा लोगो ने अपने Device में Download कर लिया था ।

How to download JioMeet App?

अब हम आपको बताना चाहते हैं कि आप JioMeet App को कैसे Download कर सकते हैं । JioMeet App को आप इस समय केवल Google Play Store और Apple App Store से Download कर सकते हैं ।

JioMeet App को Download करने के लिए आपको App Store या Play Store पर जाकर JioMeet Application के नाम से Search करना पड़ेगा और App भी वही से Download होगा ।

JioMeet App Download Link
Android AppClick Here
iOS AppClick Here

इस App के इस्तेमाल पर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता हैं यह एक 100% फ्री Video Conferencing App हैं।

JioMeet App का User Interface बहुत ही आसान हैं, इसको शुरू करने के लिए बस आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP Verify करना होता हैं । आपका Instant JioMeet App अकाउंट बन जाएगा । Account बनने के बाद आप तुरंत Meeting Start कर सकते हैं ।

How to use JioMeet App?

वैसे तो JioMeet App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं, आप इसमे अपने कंपनी का Domain का इस्तेमाल करके इस App पर Sign in कर सकते हैं ।

आप नीचे के स्टेप्स को Follow करके JioMeet App को शुरू कर सकते हैं ।

  1. सबसे पहले JioMeet App पर Visit करे – https://jiomeetpro.jio.com/home
  2. इसके बाद Sign In Page पर जाए ।
  3. “Company Domain” के Option पर Click करे।
  4. Domain ID / Full E-mail Address
  5. यदि आपको Domain ID पता नहीं हैं तो “I Don’t Know my Company Domain” पर Click करे और Full E-mail Address दर्ज करे।
  6. Continue पर ‘Click’ करे।

JioMeet Facility

आइए अब हम आपको JioMeet के नए Features के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

  1. JioMeet App से Users आसानी से Conference Call कर सकते हैं वो भी एक साथ 100 Participants एक साथ एक समय में आपको ये Features आपको Enterprise-Grade Host Controls के साथ प्राप्त होता हैं ।
  2. JioMeet App में कोई भी नया Participant बिना Sign In किए Meeting Join कर सकता हैं, User को बस Meeting ID या Personal Link Name का इस्तेमाल करना होता हैं किसी Meeting में जुडने के लिए।
  3. इसमे आपको Host करने के लिए Unlimited Number की Calls के लिए Allow करता हैं । जैसे कि Zoom आपके Call Duaration को limit कर देता हैं 3 से 4 Users के साथ 40 मिनट तक वही JioMeet में आपको किसी भी प्रकार की Restriction देखने को नहीं मिलेगी । मतलब आप चाहे तो 24 घंटो तक भी अपनी Call जारी रख सकते हैं ।
  4. इसमे Enterprise-Grade Host Controls में आपको बहुत सारे Features मिल जाते हैं , जिसमे Meeting के लिए Password Control, Multi Device login Support, Screen Sharing Feature, Waiting Room, Meetings Schedule करने जैसी सुविधा शामिल हैं ।

Which Device Support JioMeet?

आइए अब हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से Devices हैं जो Reliance Jio की JioMeet को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. सभी प्रकार के Android Devices जो Android 5.0 या उससे ज्यादा के Version के हो।
  2. iOS Devices या iOS से ज्यादा।
  3. Windows 10 की Devices
  4. Mac Devices के Version 10.13 या उससे ज्यादा।

इसे भी पढे:-

How to make money from Amazon? 7 easy and great ways

How to earn money from Google & the most popular ways to earn money

Earn Money from Telegram Group

Best Online Dating Apps In India (आसानी से नए दोस्त बनाए)

10 Wonderful Student Make Money Tricks. Number 6 is Absolutely Stunning.

Four Best App To Make Money Fast That Will Actually Make Your Life Better

What is SEO in Hindi? (सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन क्या हैं?)

हमे आशा हैं कि आपको हमारा यह लेख जियो मीट क्या हैं ? जरूर पसंद आई होगी यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment