What is Mutual Fund(म्यूचुअल फ़ंड क्या है ?)

नमस्कार दोस्तो , आज के इस Article मे What is Mutual Fund के बारे मे विधिवत जानकारी लेंगे ।

मैं आपको म्यूचुअल फ़ंड क्या है और यह किस तरह से काम करता है , इन सभी बातों को बताऊँगा ।

Mutual Fund को लेकर मार्केट मे तरह -तरह के Myth है , लोगो को यह बात clear ही नही है कि म्यूचुअल फंड्ज मे कैसे निवेश करते है , और म्यूचुअल फंड्ज हमे कैसे रिटर्न्स देते है , आज मैं आपको म्यूचुअल फंड्ज कि एक -एक पॉइंट की सच्चाई से वाकिफ करवाऊँगा , और इसको लेकर जो भ्रम है उनको दूर करने का Fulltoss प्रयास करूंगा ।

Mutual Fund Earning

mutual funds

म्यूचुअल फंड्ज से रुपए कमाना बहुत ही आसान है , क्योकि इस डिजिटल युग मे तरह -तरह के Platforms Available है , जो आपको म्यूचुअल फंड्ज मे निवेश करने के साथ-साथ अच्छे Assets के Mutual Funds आपके Funding के अनुसार Suggest भी करते है ।

  • Mutual Fund में निवेश करने के लिए कोई भी न्यूनतम या अधिकतम राशि निर्धारित नही है ।
  • Mutual Fund मे निवेश करने करने की न्यूनतम या अधिकतम राशि का निर्धारण Asset Management करता है।

Myth About Mutual Fund

कुछ लोग Mutual Fund को Share market का ही कोई Stock समझ लेते हैं , लेकिन म्यूचुअल फ़ंड का फंडा , शेयर मार्केट से बिल्कुल भिन्न होता है , म्यूचुअल फ़ंड का मैनेजमेंट Professional Fund manager द्वारा किया जाता है ।

What is Mutual Fund in Hindi? (म्यूचुअल फ़ंड क्या हैं?)

  • Mutual fund आप लोगो को नाम से ही प्रतीत हो रहा होगा कि यह एक फ़ंड समूह है , जिसमे बहुत से निवेशको का धन एक साथ कई सारे छोटे -छोटे Assets में रखा जाता है ।
  • Mutual Fund के इस फ़ंड ग्रुप को यथा संभव मुनाफा कमाने के लिए Organize किया जाता है ।
  • इस पूरे फ़ंड को Maintain करने का कार्य एक Professional Fund Manager द्वारा किया जाता है ।
  • यह Fund Manager उस सारे फ़ंड को अलग -अलग Assets मे निवेश करता है , जिससे उन फंड्ज मे अधिक से अधिक अच्छे Returns प्राप्त हो सके ।
  • Mutual Fund मे Fund manager लोगो के रुपए को मुनाफे मे बदलने के लिए अलग -अलग बिज़नस मे निवेश करता है , जिससे Low Risk और Good Returns मिल सके ।

वैसे तो मार्केट मे भिन्न – भिन्न प्रकार के Mutual Funds Available है जिनका अपना कार्य करने का Portfolio भी भिन्न होता है ।

Mutual Fund SEBI [Securities & Exchange Board of India]

यह एक Government Organization है , जो भारत मे बाज़ार को नियंत्रित करता है SEBI निवेशको के पैसो को सुरक्षित करने का कार्य करती है , किसी Company का Exact Feedback SEBI द्वारा सुनिश्चित किया जाता है कि कही Company धोखाधड़ी तो नही कर रही ।

किसी भी प्रकार का पब्लिक निवेश जोखिमो के अधीन है कोई भी निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी कर ले ।

म्यूचुअल फंड्ज सही है लेकिन किसी भी म्यूचुअल फ़ंड एसेट मे निवेश करने से पहले उस फ़ंड कि पूरी जानकारी अच्छे से करले !

इसे भी पढे :-

How many Types of Mutual Fund(म्यूचुअल फ़ंड के प्रकार)

What is IPO?[Initial Public Offer]

SBI Card IPO Details

Yes Bank share price target & Increases 60% Share price

Mutual Fund की और अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे Page से जुड़े रहे , आप अपने म्यूचुअल फंड्ज से संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है । धन्यवाद !

About Author

12 thoughts on “What is Mutual Fund(म्यूचुअल फ़ंड क्या है ?)”

  1. Aw, this was a really good post. Taking the timeand actual effort to produce a great article…but what can I say… I put things off a whole lot and never manage to get nearlyanything done.

    Reply
  2. I have been exploring for a bit for any high-quality articles or weblog posts on this kind of area .Exploring in Yahoo I eventually stumbled upon this site.Studying this info So i am satisfied to exhibit that I’ve an incredibly just right uncanny feeling I came upon justwhat I needed. I most indubitably will make sure to don?t disregard this websiteand give it a glance on a continuing basis.

    Reply
  3. Bubba, I have also heard these rumors and it makes sense. Why open a mall and sell only one thing? But I think it will be a while or at least more of a way to differentiate the exchanges from each other (offer voluntary benefits for instance, or financial support services). Lisa

    Reply
  4. You are so cool! I do not believe I’ve read through a single thing like that before. So wonderful to discover somebody with some unique thoughts on this issue. Seriously.. thanks for starting this up. This site is something that is required on the web, someone with a little originality.

    Reply

Leave a Comment