Nifty क्या हैं?| सेंसेक्स और निफ्टी में क्या फर्क हैं?| (What is Nifty in Hindi?)

नमस्कार दोस्तो, हमेशा लोगो के बीच में Nifty और Sensex को लेकर तरह-तरह की भ्रांतिया रहती हैं, बहुत से लोगो के मन में यह सवाल उमड़ता रहता हैं कि आखिरकार शेयर बाज़ार में निफ्टी और सेंसेक्स का क्या रोल हैं, जो बड़े-बड़े शेयर बाज़ार एक्स्पर्ट्स की नज़र इन पर बनी रहती हैं।

आज के इस लेख में हम आपको निफ्टी और सेंसेक्स से जुड़े हुए सवालो और भ्रांतियों के जवाब देंगे और साथ ही साथ यह भी बताएँगे कि Nifty और Sensex क्या हैं? और इन सबका शेयर बाज़ार में क्या महत्व हैं ।

तो आइए जानते हैं Nifty और Sensex के बारे में विस्तार में –

निफ्टी क्या हैं? (What is Nifty in Hindi?)

दोस्तो हम आपको बता दे कि Nifty का फुल फॉर्म होता हैं – National Stock Exchange Fifty । आपको यह भी बताते चले कि निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज (NSE) पर लिस्टेड भारत की टॉप 50 कंपनियो का एक इंडेक्स हैं, जोकि शेयर मार्केट के सबसे बड़े 50 स्टॉक्स के Weighted Average Value और Performance को दर्शाती हैं।

आपको यह जानना भी बहुत जरूरी हैं Nifty fifty Index सबसे पहले April 1996 में शुरू हुआ था। वर्तमान में लगभग-लगभग 13 अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनिया शामिल हैं ।

आसान शब्दो में कहा जाए तो निफ्टी मार्केट के Large Cap Stock का बेंचमार्क हैं, इस लिहाज से यह शेयर बाज़ार के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी अच्छी तरह से दर्शाता हैं ।

क्योकि यह एक इंडेक्स हैं शेयर नहीं, इसलिए आप जब भी निवेश करने का प्लान करेंगे तो आपको Index Fund और ETF (NiftyBees) के द्वारा ही निफ्टी में निवेश करना होगा।

आइए हम आपको बताते हैं कि आखिरकार Nifty Fifty में कौन-कौन सी कंपनी शामिल हैं ।

Nifty 50 Companies List [2021]

निफ्टी इंडेक्स की लिस्ट में शामिल 50 कंपनिया।

COMPANY NAMEWEIGHTED AVERAGE
GAIL (India) Ltd.0.34
Indian Oil Corporation Ltd.0.38
UPL Ltd.0.41
Coal India Ltd.0.47
Oil & Natural Gas Corporation Ltd.0.51
Bharat Petroleum Corporation Ltd.0.54
Adani Ports & Special Economic Zone0.54
Tata Motors Ltd.0.58
Shree Cement Ltd.0.58
SBI Life Insurance Company Ltd.0.59
Hindalco Industries Ltd.0.59
JSW Steel Ltd.0.62
Grasim Industries Ltd.0.62
Eicher Motors Ltd.0.63
Cipla Ltd.0.68
Hero MotoCorp Ltd.0.72
Bajaj Auto Limited.0.74
Britannia Industries Ltd.0.77
Tata Steel Ltd.0.78
NTPC Limited.0.82
Divis Laboratories Ltd.0.82
Indusind Bank Ltd.0.87
Power Grid Corporation of India Ltd.0.88
HDFC Life Insurance Company Ltd.0.91
Wipro Ltd.0.93
Bajaj Finserv Ltd.0.95
Tech Mahindra Ltd.0.97
UltraTech Cement Limited0.99
Sun Pharmaceutical Industries Ltd.0.99
Titan Company Ltd.1.02
Dr Reddys Laboratories Ltd.1.05
Nestle India Ltd.1.14
Mahindra & Mahindra Ltd.1.24
HCL Technologies Ltd.1.60
Maruti Suzuki India Ltd.1.67
State Bank of India1.68
Asian Paints Ltd.1.79
Bharti Airtel Ltd.1.99
Bajaj Finance Ltd.2.33
Larsen & Toubro Ltd.2.45
Axis Bank Ltd.2.67
ITC Ltd.3.03
Hindustan Unilever Ltd.3.42
Kotak Mahindra Bank Limited5.00
Tata Consultancy Services Ltd.5.04
ICICI Bank Ltd.5.84
Infosys Limited7.21
Housing Development Fin.Corp. Ltd.7.23
Reliance Industries Ltd.11.17
HDFC Bank Ltd.11.21

Related Posts :-

What is IPO?[Initial Public Offer]

SBI Card IPO Details

What is Sensex? (सेंसेक्स क्या हैं?)

अब हम आपको बताएँगे कि सेंसेक्स क्या हैं? और इसका शेयर बाज़ार में क्या महत्व हैं ।

आपका यह जानना बहुत ही जरूरी हैं कि सेंसेक्स की शुरुआत 1 जनवरी 1986 में हुई थी । यह Bombay Stock Exchange में लिस्ट 30 टॉप क्लास कंपनी के स्टॉक्स इंडेक्स हैं जो BSE की 30 Large Cap Stocks की परफॉर्मेंस को दिखाता हैं ।

आसान से शब्दो में समझने के लिए अगर बात करे तो Sensex दो अलग-अलग शब्दो SENsitive IndEX से मिलकर बना हैं । हम इसे BSE 30 के नाम से भी जानते हैं ।

Sensex 30 Companies List

Last Update: June 2020

COMPANY NAME WEIGHTED IN SENSEX (%)
RELIANCE14.57
HDFC BANK11.63
HDFC8.10
INFY7.30
ICICI BANK6.05
TCS5.81
HINDUNILVR5.09
ITC4.58
KOTAK BANK4.41
BHARTI AIRTEL3.59
L&T3.07
AXIS BANK2.57
MARUTI2.03
ASIAN PAINT2.02
BAJAJ FINANCE1.97
SBIN1.86
HCL TECH1.62
NESTLE INDIA1.59
SUN PHARMA1.40
M&M1.29
ULTRACEMCO1.14
POWER GRID1.12
NTPC1.09
TITAN1.08
BAJAJ-AUTO0.99
BAJAJFNSV0.97
TECHM0.93
INDUSIND BANK0.79
ONGC0.69
TATA STEEL0.66

Difference between Nifty & Sensex (निफ्टी और सेंसेक्स में क्या फर्क हैं?)

जैसा कि आप सभी को पता ही हैं कि Nifty और Sensex भारत के दो सबसे बड़े मार्केट इंडेक्स हैं, आइए अब हम आपको इनके बीच का अंतर बताते हैं –

  1. Nifty 1996 और Sensex 1986 में शुरू किया था ।
  2. Nifty NSE के टॉप 50 स्टॉक का इंडेक्स हैं, जबकि सेंसेक्स BSE के टॉप 30 का इंडेक्स हैं ।
  3. सेंसेक्स का Base Year 1978-79 & Base Value 100 रहा हैं, जबकि निफ्टी का Base Year 1995 और Base Value 1000 रहा हैं ।
  4. निफ्टी को शेयर बाज़ार एक्स्पर्ट्स एक बेहतर इंडेक्स मानते हैं जो स्टॉक मार्केट के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था को दर्शाता हैं । जबकि मार्केट में सेंसेक्स को निफ्टी से कम महत्व दिया जाता हैं ।
  5. निफ्टी में ज्यादा स्टॉक होने के कारण निफ्टी का मार्केट कैप भी सेंसेक्स से बहुत ज्यादा हैं ।

Nifty Related FAQ’s

Q.1 Nifty Index को कौन manage करता हैं?

Ans. हम आपको बता दे कि निफ्टी इंडेक्स को भारत इंडेक्स सर्विसेस और प्रोडक्टस लिमिटेड (IISL) manage करता हैं ।

Q. 2 निफ्टी 50 में स्टॉक कैसे सिलैक्ट किए जाते हैं?

Ans. हालांकि इसके कई आधार हैं जैसे –

  • Liquidity
  • Listing History
  • Trading Frequency
  • Futures & Options Segment
  • Float Adjusted Market Capitalization

Q. 3 निफ्टी की गणना किस प्रकार होती हैं?

Share Price X Number of Shares =Market Cap

Share Price X Shares Outstanding*IWF =Free Float Market Cap

Current Market Value / Base Index Value = Index Value

Q. 4 निफ्टी 50 ETF क्या होता हैं?

Ans. आपको बता दे कि ETF का मतलब Exchange Trading Fund होता हैं, जिसे आप डाइरैक्ट स्टॉक मार्केट से खरीद सकते हैं , यदि कोई निवेशक निफ्टी में लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहता हैं, तो वह ETF का इस्तेमाल करता हैं ।

इसे भी पढे:-

Large Cap Stocks: ICICI Bank Share and SBI Bank Share are also 5 major earning opportunities.

Make money: You can earn up to Rs 1.5 lac by investing Rs 5 lac in these Stocks

Market Cap: 7 companies out of the top 10 companies in the stock market, which has been more than 2 lakh crores

Yes Bank share price target & Increases 60% Share price

JIO Manifesto/IPO: JIO will have listing in foreign stock market

SBI Share Price : Investor can get up to 49% return in SBI Shares

How to Invest in International Stock market ? Amazon, Microsoft, Google, Facebook में कैसे निवेश करे?

आज के इस लेख में हमने आपको निफ्टी और सेंसेक्स से संबन्धित विस्तृत जानकारी दी हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख से काफी मदद मिलेगी शेयर बाज़ार को समझने में अगर आपके निजी सवाल और सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment