What is NSE & BSE?| NSE & BSE Difference (एनएसई और बीएसई क्या हैं?)

नमस्कार दोस्तो, यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश करते हैं, तो NSE & BSE से बहुत अच्छे से परिचित होंगे, क्योकि पूरा शेयर बाज़ार इन्ही दोनों में टिका हुआ हैं। लोग एनएसई और बीएसई के बारे में सुनते भर हैं लेकिन बहुत कम ही लोगो को पता होता हैं कि आखिरकार ये NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) क्या हैं?, और इन दोनों के बीच में क्या अंतर हैं?

यदि आपको भी एनएसई और बीएसई के बारे में नहीं पता हैं, तो आज के इस लेख को पूरा पढ़ लेने के बाद आप एनएसई और बीएसई के बारे में अच्छी तरह से जान जाएंगे।

What is NSE (National Stock Exchange) in Hindi? (एनएसई क्या हैं?)

सबसे पहले नीचे हम आपको एनएसई के बारे में जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं-

NSE Full-FormNational Stock Exchange
Founded & Location1992 (Mumbai)
ChairmanGirish Chandra Chaturvedi
CEOChitra Ramkrishna
Market Capitalization$2.1 Trillion+
IndexNifty Fifty

हम आपको बता दे कि NSE Full Form – “National Stock Exchange”– आपको पता होना चाहिए एनएसई भारत का पहला और वर्ल्ड कैश मार्केट में दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्स्चेंज हैं, जिसकी स्थापना सन 1992 (मुंबई) में भारत सरकार और SEBI के सहयोग से हुई थी।

एनएसई स्टॉक मार्केट में सबसे भरोसेमंद स्टॉक एक्स्चेंज होने के कारण वर्तमान में इसमे 1900+ कंपनिया लिस्टेड हैं, और सबसे ज्यादा अधिक ट्रेड वॉल्यूम रहता हैं।

आप इस स्टॉक एक्स्चेंज में कई तरह की सेक्यूरिटीस में ट्रेड कर सकते हैं, जैसे-

  • Equity Shares
  • Exchange Trade Fund
  • Corporate Bonds
  • Derivatives
  • Commodities and
  • Currencies etc.

सरकार का नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज लाने का मुख्य कारण था कि स्टॉक मार्केट को हर एक आम आदमी के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा सके, और हर एक निवेशक को बाज़ार से जुडने और निवेश करने का एक समान अधिकार और अवसर प्राप्त हो सके।

हालांकि एनएसई अपने उद्देश्य में पूर्णरूप से सफल भी हुआ। फिर इसके बाद सेक्यूरिटीस खरीदने, होल्ड करने और बेचने जैसे मुश्किल कामो को भी इंटरनेट में ऑनलाइन कर दिया गया। वर्तमान में आप एक Online Demat Account खोल कर, आने वाले कल से ही शेयर मार्केट में Intraday Trading या Long Time Investing की शानदार शुरुआत कर सकते हैं, यह सब एनएसई के आने के बाद ही संभव हो पाया हैं।

What is BSE (Bombay Stock Exchange) in Hindi? (बीएसई क्या हैं?)

सबसे पहले नीचे हम आपको बीएसई के बारे में जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं-

BSE Full FormBombay Stock Exchange
Founded & Location1875 (Mumbai)
ChairmanT.C. Sushil Kumar
CEOMr. Ashishkumar Chauhan
Market Capitalization$2.19 Trillion+
IndexSensex

सबसे पहले हम आपको बता दे कि BSE Full Form – “Bombay Stock Exchange” – आपको पता होना चाहिए कि यह भारत और एशिया का सबसे पहला स्टॉक एक्स्चेंज हैं। जिसकी स्थापना Premchand Roychand के द्वारा सन 1875 में हुई थी। आगे चल कर 1957 में इसे सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स रेगुलेशन एक्ट के अंतर्गत मान्यता दे दी गईं।

बीएसई ने सन 1986 में अपना पहला इंडेक्स निकाला, जिसे Sensex नाम दिया गया। हालांकि यह एक बेंचमार्क हैं जिसमे बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज में लिस्टेड टॉप 30 कंपनी शामिल हैं।

बीएसई का पीछे होने का मुख्य कारण इसका रवैया 145 साल पुराना हैं, और ऑनलाइन ट्रेडिंग सिस्टम को देरी से अपनाने के कारण BSE में ट्रेड वॉल्यूम NSE के मुक़ाबले बहुत कम रहता हैं। इतना सब होने के बावजूद आज BSE पर 5000 से भी अधिक कंपनिया लिस्टेड हैं, और यह SEBI के Rules & Regulations के अंतर्गत कार्य करती हैं।

What is the difference between NSE & BSE? एनएसई और बीएसई में क्या अंतर हैं?)

जैसा कि आप सभी को पहले से पता हैं कि NSE & BSE दोनों ही भारत के पॉपुलर स्टॉक एक्स्चेंज प्लैटफ़ार्म हैं। बस यही मुख्य वजह हैं कि इन दोनों के बीच तुलना होती रहती हैं, जिससे लोगो के बीच में भी इस बात को लेकर उत्सुकता बनी रहती हैं कि कौन-सा स्टॉक एक्स्चेंज सबसे अच्छा हैं।

नीचे हमारे एक्स्पर्ट्स कुछ तथ्य देने जा रहे हैं जिससे आपको समझने में आसानी रहेगी कि आखिरकार कौन-सा स्टॉक एक्स्चेंज बेहतर हैं-

  1. बीएसई की स्थापना 1875 में की गई, जबकि NSE की स्थापना 1992 मे हुई।
  2. BSE को सन 1957 और NSE को सन 1993 में स्टॉक एक्स्चेंज की मान्यता प्राप्त हुई।
  3. जहां NSE का मार्केट कैप $2.1 Trillion Dollar हैं, वही BSE का मार्केट कैप $2.19 Trillion Dollar हैं।
  4. एनएसई दुनिया का 11वाँ और बीएसई 10वाँ सबसे बड़ा स्टॉक एक्स्चेंज हैं।
  5. वर्तमान में BSE पर 5000 से अधिक कंपनिया लिस्टेड हैं, जबकि NSE में करीब 1900 कंपनी लिस्टेड हैं।
  6. अगर ट्रेड वॉल्यूम के आधार पर देखे तो एनएसई, बीएसई से काफी आगे हैं।
  7. जहां NSE अपने इंडेक्स Nifty 50 Companies से और BSE अपने बेंचमार्क Sensex 30 Companies के नाम से जाना जाता हैं।
  8. एनएसई में Electronic Exchange System की शुरुआत 1992 में जबकि BSE पर 1995 में आया था।
  9. सुविधाओ के लिहाज से BSE के अपेक्षा निवेशक NSE को ज्यादा तवज्जो देते हैं।

इसे भी पढे:-

What are Blue Chip Stocks?

Large Cap Stocks

How to Invest in International Stock market ?

दोस्तो हमने इस शानदार लेख में NSE और BSE के बारे में विस्तार से जानकारी दी गईं हैं, जिससे आपके मन में उठाने वाले सवालो के जवाब मिल गए होंगे, हम आशा करते हैं की आपको लेख काफी पसंद आया होगा, यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment