What is OCR Software? (ओसीआर सॉफ्टवेयर क्या हैं?)

नमस्कार दोस्तो, यदि आप भी कम्प्युटर में कार्य करते हैं या आप भी नए-नए Technology के साथ अपडेट रहते हैं, तब तो आप जानते ही होंगे कि कम्प्युटर कार्य करने के लिए हरदम नई-नई Technology मार्केट में आती रहती हैं। जोकि हमारे काम को आसान बनाती हैं और हमारा समय भी बचता हैं।

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी ही कम्प्युटर में इस्तेमाल होनी वाली शानदार टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे OCR के नाम से जानते हैं। आपने बहुत बार OCR Software के बारे में सुना होगा, जब भी आपको किसी बुक या इमेज पर लिखे हुए शब्दो को टेक्स्ट में कन्वर्ट करने की जरूरत हुई होगी तो OCR Software की मदद से ही आपका काम आसान हुआ होगा।

यदि आपको नहीं पता कि ओसीआर सॉफ्टवेयर क्या हैं? और ओसीआर सॉफ्टवेयर का क्या काम होता, तो इस लेख को पूरा पढ़ लेने के बाद आपको इसके फायदे और उपयोग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो जाएगी।

आइए जानते हैं ओसीआर सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से-

हम आपको बता दे कि OCR एक ऐसी Powerful Technology हैं, जिसकी मदद से अलग-अलग डॉक्युमेंट्स जैसे- इमेज, पीडीएफ़ फ़ाइल या कोई अन्य हाथ से लिखे हुए डॉक्युमेंट्स को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं, और उसे एडिट भी कर सकते हैं, ऐसे में हमे किसी डॉकयुमेंट को बार-बार लिखने की जरूरत नहीं होती हैं।

हम आपको यह भी बता दे कि OCR Software किसी भी डॉकयुमेंट के हर एक लेटर और नंबर्स का बारीकी से एनालिसिस करता हैं, जब Character को Recognition कर लिया जाता हैं, तो कोड में बादल दिया जाता हैं, क्योकि कम्प्युटर टेक्स्ट को समझने में अयोग्य होता हैं। इसलिए ही OCR Software Technology को प्रयोग में लाया जाता हैं।

ओसीआर सॉफ्टवेयर का उपयोग आज बहुत बड़े स्तर में होने लगा हैं, क्योकि इसमे जबरदस्त अपडेट्स आ गए हैं, यह आपके भी बहुत काम आने वाला हैं, जोकि टेक्स्ट आपके इस्तेमाल के योग्य बना देता हैं।

What is OCR Software in Hindi? (ओसीआर सॉफ्टवेयर क्या हैं?)

हम आपको बता दे कि चित्रो के अंदर के पाठ को पहचानने के OCR Software एक बहुत ही मॉडर्न टेक्निक हैं। इस टेक्निक में स्कैन किए गए दस्तावेज़ और फोटो आदि का उपयोग वस्तु, एवं किसी भी प्रकार की छवियो को लिखने के लिए किया जाता हैं। ओसीआर टेक्नोलॉजी में लिखित पाठ टाइप किए हुए हस्तलिखित या मुद्रित को मशीन से पढ़ने योग्य पाठ डेटाबेस में लाया जाता हैं।

हम आपको एक रोचक बात यह बता दे कि ओसीआर सॉफ्टवेयर के माध्यम से समाचार पत्रो को डिजिटल बनाने का प्रयास करते हुए साल 1990 में ओसीआर टेक्निक काफी लोकप्रिय हुई थी। लेकिन शुरुआत में ओसीआर इतना सक्षम नहीं था क्योकि लिखा कुछ होता था और पढ़ता कुछ और था। लेकिन आज का OCR Software बहुत अच्छे से पहचान करता हैं, पहले की अपेक्षा OCR Software में काफी अपडेट्स आए हैं।

OCR Technology का उपयोग डिजिटल इमेज में टेक्स्ट पहचानने में किया जाता हैं। OCR का मतलब ‘Optical Character Recognition’ होता हैं। यह एक सॉफ्टवेयर हैं जोकि तकनीक में कार्य करता हैं। हम आपको बता दे कि यह एक ऐसी तकनीक हैं, जिसकी मदद से कई तरह की Files को Data में कन्वर्ट किया जाता हैं, जिस Language को कम्प्युटर आसानी से समझ जाता हैं।

ओसीआर सॉफ्टवेयर ने हमारे बहुत से मुश्किल कामो को आसान कर दिया हैं। दरअसल में OCR किसी भी प्रिंटिंग टेक्स्ट या Hardwork टेक्स्ट को बहुत ही आसानी से पढ़ सकता हैं और उसे Editable टेक्स्ट में कन्वर्ट भी कर देता हैं। ओसीआर सॉफ्टवेयर के द्वारा आप बुक्स में लिखित टेक्स्ट को अपने मोबाइल में Copy करके उसे Edit कर सकते हैं।

OCR सॉफ्टवेयर काम कैसे करता हैं?

ओसीआर सॉफ्टवेयर की सम्पूर्ण जानकारी हो जाने के बाद अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिरकार ओसीआर सॉफ्टवेयर काम कैसे करता हैं? तो हम आपको इसी लेख में इसके कार्य करने के सिस्टम के बारे में बताएँगे।

हम आपको बता दे कि जब भी आप किसी Printed Page को स्कैन करते हैं तो उसे jpg या tit format में Save करते हैं, अब आप इमेज को खोलकर उस पर लिख हुआ पाठ पढ़ सकते हैं। जबकि कम्प्युटर प्रोग्राम को नहीं पता होता कि इस पर क्या लिखा हुआ हैं। कम्प्युटर सिर्फ OCR Software के माध्यम से ही हर वाक्य को समझ पता हैं।

कम्प्युटर में ओसीआर सॉफ्टवेयर ही जांच करता हैं कि Dot Series क्या हैं?और यह किस Number या Text से मिलता-जुलता हैं। तो इस टेक्निक से ओसीआर सॉफ्टवेयर आपको हर टेक्सटाइल को पढ़ना आसान बना देता हैं। इसमे पढ़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती हैं। आपको यह भी ज्ञात होना चाहिए कि Advanced OCR केवल टेक्स्ट का साइज़ और Format एक्सपोर्ट कर सकता हैं, और पेज पर मिले टेक्स्ट का Layout भी सेट कर सकता हैं।

OCR Software Technology एतिहासिक डिजिटाइज़ करने में बेहद उपयोगी सिद्ध हुई हैं, जोकि ‘छिपी तकनीक’ के रूप में जाना जाता हैं। जो हमारे रोज़मर्रा में कई तरह की फ़ेमस सिस्टम व सर्विसेस को शक्ति प्रदान करती हैं।

कम्प्युटर OCR Software की मदद से हर एक Sentence को देखता हैं और चेक करता हैं, कि यह डोट्स सिरियल क्या हैं और किस नंबर या टेक्स्ट से मिलती जुलती हैं।

Uses of OCR Software in Hindi (ओसीआर सॉफ्टवेयर के उपयोग)

आज के इस डिजिटल युग में OCR Software का उपयोग कई क्षेत्रो में हो रहा हैं, इस सॉफ्टवेयर की बहुत से क्षेत्रो में आवश्यकता होती हैं, जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं –

  1. Healthcare के क्षेत्र में इसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता हैं।
  2. Banking sector में ओसीआर सॉफ्टवेयर के माध्यम से बहुत से काम होते हैं।
  3. Legal कानूनी व्यवस्था के कार्यो में भी OCR software के माध्यम से कई डॉक्युमेंट्स कार्य किए जाते हैं।
  4. Cloud Storage के लिए भी ओसीआर सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता हैं।
  5. Mail Room automation में भी ओसीआर सॉफ्टवेयर का प्रयोग होता हैं।
  6. Invoice automation में ओसीआर का उपयोग चालान स्वचालान में होता हैं।
  7. Passport बनवाने में भी ओसीआर का उपयोग किया जाता हैं।
  8. Print Out को Digitized करने का काम बहुत कम समय में ओसीआर सॉफ्टवेयर से किया जाता हैं।
  9. Form Automation में ओसीआर का प्रयोग कन्वर्ट करने में किया जाता हैं।
  10. Business Cards को तैयार करने में भी इसका बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता हैं।
  11. Information Retrieval जानकारियो का आदान-प्रदान करने के लिए भी ओसीआर सॉफ्टवेयर काम में लिया जाता हैं।

हमने आपको ओसीआर सॉफ्टवेयर का उपयोग कुछ क्षेत्रो में बताया, हालांकि ओसीआर सॉफ्टवेयर आज के समय में बहुत लोकप्रिय हैं। ओसीआर सॉफ्टवेयर को हर क्षेत्र में बहुत आसानी से उपयोग में लिया जा सकता हैं। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम हैं जोकि Artificial Intelligence पर आधारित हैं।

Benefits of OCR Software in Hindi (ओसीआर सॉफ्टवेयर के क्या-क्या फायदे हैं?)

जैसा कि हमारे टेक्निकल एक्स्पर्ट्स ने आपको ऊपर ओसीआर सॉफ्टवेयर के उपयोग के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान की और आप काफी कुछ जानकारी भी हासिल कर चुके होंगे। अब हमारे एक्स्पर्ट्स आपको OCR Software का उपयोग करने के क्या-क्या फायदे हैं उसकी जानकारी देंगे। तो आइए जानते हैं Optical Character Recognition सॉफ्टवेयर के फायदे के बारे में –

  • ओसीआर सॉफ्टवेयर की मदद से किसी एप्लिकेशन का का पुनः डाटा प्राप्त करना आसान हैं।
  • इस तकनीक का मुख्य लाभ यह हैं की कम समय में काम सिस्टम में Error होने के नाम मात्र के मौकेऔर यह डाटा एंट्री को गति प्रदान करने के साथ-साथ डॉक्युमेंट्स को बहुत तेज़ी से स्कैन करता हैं।
  • यह सॉफ्टवेयर हमारे सभी कार्यो को Moved करता हैं, जो Filing करने को प्रभावित करते हैं।
  • ओसीआर सॉफ्टवेयर की मदद से एप्लिकेशन के साथ-साथ अन्य डाटा को Retrieved करना बहुत ही आसान हैं।
  • ओसीआर के उपयोग से हम Keyword के माध्यम से खोज कर सभी कार्यो कर सकते हैं।
  • डॉक्युमेंट्स की इमेज लेते समय उन्हे डिजिटल रूप में संग्रहीत किया जाता हैं, ओसीआर उन डॉक्युमेंट्स को संपादित और खोज करने में सक्षम होने की अतिरिक्त कार्य क्षमता प्रदान करता हैं।
  • OCR Software की मदद से डाटा एंट्री में आने वाली Costs बहुत कम हो जाती हैं।

अब तो आपको समझ में आ ही गया होगा कि OCR Software की मदद से लोग कितने Skill Full हो रहे हैं, और किस तरह से OCR Software लोगो के लिए बेहद उपयोगी सॉफ्टवेयर साबित हो रहा हैं। जैसा कि आप सभी देख ही रहे हैं कि दिनोदिन तकनीक बढ़ती चली जा रही हैं, इसलिए आने वाले समय में तकनीक में हमारी निर्भरता बढ़ती चली जाएगी।

इसे भी पढे-

Top 5 Websites 2021 for Download free Software। Windows & Apple Mac

How to Book Train ticket to IRCTC? Full Information about Train ticket booking & Cancellation.

What is JioMeet and how will it compete with Zoom?

How to make money from Amazon? 7 easy and great ways

आज के इस लेख में आप समझ गए होंगे कि आखिरकर OCR Software क्या हैं और कैसे काम करता हैं, अब आप भी इस तकनीक का प्रयोग करके अपने कार्यो को आसान कर सकते हैं, यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment