What is Real Estate business & How to earn it?

नमस्कार दोस्तो , आज के इस आधुनिकता के युग मे सबको ज्यादा से ज्यादा धन अर्जन करने की होड़ लगी रहती है , ऐसे मे व्यक्ति तरह-तरह के विकल्प चुनता है रुपया कमाने से लिए या अच्छी जगह निवेश करके उसी रुपया की वैल्यू और बढ़ाने के लिए ।

आज के इस लेख मे मैं आपको तेज़ी से रुपया बढ़ाने वाले एक Powerful Sector के बारे मे बताऊँगा ,जिसके बारीकी समझ लेने के बाद आप भी बहुत तेज़ी से Grow कर सकते है ।

मैं आपसे बात करूंगा Real Estate के बिज़नस के बारे मे जिसको बहुत से लोग एक साइड बिज़नस या सेफ इनवेस्टमेंट के रूप मे जानते या करते है ।

आज के इस दौर मे लोग Real Estate मे कम करके बहुत अच्छी कमाई कर रहे है ,मैं आपको बताऊँगा की Real Estate क्या है ,यै कैसे काम करता है और हम इससे कैसे कमा सकते है ।

तो आइए जानते है :-

What is Real Estate ?

real estate

आमतौर पर Real Estate का अर्थ किसी बिल्डिंग या प्रोपर्टी से लगाया जाता है , यह किसी व्यक्ति को स्थान विशेष या बिल्डिंग प्रोपेर्टी मे अधिकार दिलाने मे मदद करता है ।

वैसे तो सभी को पता है की अंग्रेजी के Real शब्द का अर्थ वास्तविक होता है ,इसलिए Real Estate का अर्थ वास्तविक या भौतिक सम्पदा से लिया जाता है ।

एक मत ये भी है की Real Estate शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के Res शब्द से हुई है जिसका शाब्दिक अर्थ किसी वस्तु से लगाया जाता है ।

आम बोलचाल की भाषा मे प्लॉट ,मकान ,दुकान ,बिल्डिंग ,फ्लैट इत्यादि को खरीदने व बेचने का काम Real Estate कहलाता है ।

आज के समय मे Real Estate को मुख्यत: चार भागो मे बाटा गया है ।

  1. Residential Real Estate
  2. Commercial Real Estate
  3. Industrial Real Estate
  4. The Plot Real Estate

Ways to Earn From Real Estate

real estate

वैसे तो Real Estate का व्यवसाय किसी भी तरह के उदाहरण के लिए मोहताज नहीं है ।

अपने हिंदुस्तान मे ही बहुत से ऐसे उद्योगपति जिन्होने बिना कोई इनवेस्टमेंट किए हुए ये बिज़नस शुरू किया था और आज वो बहुत अच्छे मुकाम पर है ,आपने भी अपने आस-पास ऐसे किसी व्यक्ति को जरूर जानते होंगे जिसने थोड़े से निवेश से Real Estate से अच्छा कमा रहे होंगे ।

आज मैं आपको वो सभी तरीके बताऊँगा जिनको अपना कर आप भी Real Estate सैक्टर से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है ।

Become a Landlord and earn like Rent

Real Estate सैक्टर में रुपया कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपनी पूंजी को बड़े-बड़े मेट्रोपोलियन शहर मे निवेश करके आप मकान मालिक बन सकते है ,और उन मकानो को आप किराएदारो को किराये पर दे सकते है ,और अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है ।

Become a Real Estate Photographer

आज के इस आधुनिक दौर में लोग टेक्नालजी को अपना रहे है ,तो ऐसे मे लोग सभी चीजे इंटरनेट में खोजने का प्रयास करते है । बहुत बार ऐसा भी होता है कि अगर कोई चीज इंटरनेट मे पसंद आ जाती है तो लोग उसको वास्तविकता मे देखने और खरीदने के लिए तैयार हो जाते है ।

इसी वजह से प्रोपेर्टी डीलर एक अच्छे प्रॉफेश्नल से अपने प्रॉपर्टि की फोटोग्राफी करवाते है । ऐसे में अगर आप Real Estate फॉटोग्राफर का प्रॉफ़ेशन चुनते है ,तो आप एक अच्छा भविष्य बना सकते है ।

Manage Property & Earn more

काफी लोग सोचते है की अपनी जमीन या प्रॉपर्टि भर से ही हम कमाई कर सकते है ,जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ,अगर आपके पास खुद की प्रॉपर्टि नहीं है फिर भी Real Estate के व्यापार मे आना चाहते है तो आ सकते है ,और दूसरों की प्रॉपर्टि को मैनेज करके अच्छी कमाई कर सकते है ।

आप किसी और की प्रॉपर्टि की देखभाल कर सकते है या उनके किराए के वसूली का काम कर सकते है । यदि आप किसी बड़े शहर मे रहते है तो आपके लिए बेहतरीन मौका है ,क्योकि वहाँ पर बहुत सी Real Estate कंपनिया और बहुत से ग्राहक उपलब्ध होते है ।

Become a Real Estate Agent

real estate

यह तरीका सबसे आसान और चलन मे है , Real Estate एजेंट के काम ने लाखो लोगो को फायदा पहुंचाया है कई लोगो की तो ज़िदगी ही बादल दी । आम बोलचाल की भाषा मे Real Estate एजेंट को Property Dealer भी कहा जाता है ।

पहले के समय मे लोग बहुत ही आसानी से Property Dealer बन जाते थे ,लेकिन आज के समय मे Property Dealer बनने के लिए Real Estate एजेंट का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है ।

इसे भी पढे:-

साल 2023 के बिज़नस आइडिया| कम पूंजी में बेहतरीन मुनाफा| Business Ideas Hindi

Bank Mitra क्या होता हैं? | बैंक मित्र बनने की प्रक्रिया

Top 10 Franchise Business Ideas in Hindi 2021: Low Investment Plan

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको एक सफल रियल एस्टेट एजेंट बनने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की हैं, हम ऐसी आशा करते हैं, कि आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा, यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment