What is SEO in Hindi? (सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन क्या हैं?)

नमस्कार दोस्तो, आज के इस लेख में हम आपको SEO (Search Engine Optimization) के बारे में बताने वाले हैं, क्योकि SEO एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटिंग इन्फ़्लुएन्सर के लिए बहुत मायने रखता हैं ।

कोई भी वैबसाइट या ब्लॉग चाहे वो English में हो चाहे वो Hindi में हो उसमे SEO क्यो जरूरी हैं ? जब भी आप कोई नया ब्लॉग बनाते हैं तो SEO को लेकर काफी चिंतित रहते हैं जैसे जब आप नई-नई ड्राइविंग सीखते हैं तो ट्राफिक नियम को लेकर काफी सतर्क रहते हैं ।

आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि Search Engine Optimization (SEO) क्या हैं? एक अच्छा SEO करके आप अपने ब्लॉग के ट्राफिक या पाठको की संख्या को कैसे बढ़ा सकते इन सभी पॉइंट्स पर चर्चा करेंगे ।

What is Search Engine Optimization (SEO)?

बहुत ही आसान शब्दो में हम आपको बता दे कि Search Engine Optimization (SEO) को समझने से पहले ये जान लेना बहुत जरूरी हैं कि हमारे वैबसाइट या ब्लॉग में ट्राफिक या पाठक कहा से आते हैं? ये सारा ट्राफिक या पाठक हमको Google या Other Search Engine से हमारे वैबसाइट या ब्लॉग तक पहुँचते हैं ।

सभी सर्च इंजन कुछ अपने रूल्स और रेग्युलेशन के हिसाब से हमारे वैबसाइट या ब्लॉग को अपने पेज में डिस्प्ले या इंडेक्स करते हैं ।

कोई भी सर्च इंजन हो वो हमेशा अपने पाठको का हित सोचता हैं जैसा कि Google Search Engine हमेशा वही चीज डिस्प्ले करने की कोशिश करता हैं जो User जिस Topic को सर्च कर रहा हैं ।

बस यही चीज को ध्यान में रख कर आपको अपने ब्लॉग को कुछ इस तरह से लिखना होता हैं या Optimize करना होता हैं ताकि Search Engine उस पोस्ट या ब्लॉग को सर्च रिज़ल्ट में सबसे ऊपर दिखाये । ऐसा कोई भी Search Engine इसलिए करता हैं जिससे User को बिलकुल सटीक जानकारी मिल सके ।

What is a Search Engine?

हम सभी को पता हैं कि इंटरनेट पर सूचनाओ का भंडार हैं, आपको बता दे कि लाखो वैबसाइट और Blogs Daily Updates होते रहते हैं । यदि किसी को कोई भी Query सर्च करनी हैं तो उसकी सही जानकारी तक बिना Search Engine के पहुँच पाना मुश्किल हैं ।

इंटरनेट पर इन्फॉर्मेशन लेने का सबसे सरल तरीका मात्र सर्च इंजन हैं । इंटरनेट पर मौजूद लाखो वैबसाइट Keyword की मदद से Search Engine पर रिज़ल्ट देता हैं, जो किसी भी व्यक्ति को बहुत ही कम समय में सटीक टॉपिक में पहुँचा देता हैं ।

What is Keyword (SEO) in Hindi?

जब भी हम किसी सर्च इंजन पर कोई Query डालते हैं तो उसे Keyword कहते हैं, इन्ही Keywords के सहारे Search Engine आपके Website या Blog तक पहुँचता हैं । सर्च इंजन कुछ इस तरह से काम करता हैं जैसे हमने कोई Article लिखा तो उस Article से संबन्धित कुछ Keywords भी होते हैं । यदि सीधी बात बताई जाए तो हर एक शब्द Keywords होता हैं ।

Google हो चाहे कोई भी सर्च सर्च इंजन हो आपके हर एक Page को Index करता हैं, जब भी कोई व्यक्ति उससे संबन्धित Keyword को सर्च करता हैं तो Search Engine Index की गई वैबसाइट में संबन्धित Keyword को Match कराता हैं, और उसी के अनुसार User को परिणाम दे देता हैं । इसी प्रोसैस के माध्यम से कोई भी User आपकी वैबसाइट तक पहुँच पाता हैं ।

Best Advantage of SEO

दोस्तो हम आपको बता दे कि SEO एक ऐसा माध्यम हैं जिसमे बिना किसी निवेश के आप अपने Blog या Website को लोगो तक पहुँचा सकते हैं । इस सब पूरे सिस्टम में मुख्य भूमिका Search Engine Optimization की रहती हैं ।

Search Engine Optimization एक तरह का प्रोसैस हैं, यह कोई Magic system नहीं हैं । यदि आपको अपना Blog Content को First Page पर रैंक करवाना हैं तो आपको SEO की गुणवत्ता को Maintain करना बहुत जरूरी हैं ।

What is Search Engine Optimization (SEO)?

what is SEO in hindi

दोस्तो हम आपको बता दे कि SEO एक ऐसी प्रक्रिया हैं, जो आपके Blog या Website को Optimize करके Search Engine के अनुकूल बनाती हैं । यदि आपके Blog Content का SEO अच्छा हैं तो आपका Blog Content First Page में रैंक कर सकता हैं, ये सब करने से पहले आपको Search Engine को समझना बहुत जरूरी हैं ।

Why is SEO required for a Blog or Website?

हम आपको एक साधारण उदाहरण से समझाते हैं – यदि आपकी Website या Blog Fitness से संबन्धित हैं और आप बहुत High Quality Content लगातार Publish करते हैं लेकिन आप SEO से नियमो का पालन नहीं करते हैं तो आपका Blog Post रैंक नहीं करेगा और नाही आपको कोई फायदा मिलेगा ।

What is Crawling in Hindi?

हम आपको एक बात साफ तौर पर बता दे कि आपके Blog को एक Software Read करता हैं जिसे Crawler (क्रालर) कहते हैं । इस सारे प्रोसैस को Crawling या Spidering कहते हैं । Google के Crawler (क्रालर) को Googlebot कहते हैं ।

Googlebot का काम हैं आपकी Blog को लगातार पढ़ना । Googlebot आपके वैबसाइट के New Update को तभी पढ़ पाएगा जब आपने SEO के हिसाब से Blog Writing की होगी । आपके Blog Post पर Use किए गए Keywords को पढ़ कर ही Googlebot परिणाम पर पहुंचेगा ।

यदि आपके अच्छे ब्लॉग को भी Googlebot न पढ़ पाये तो समझ जाए कि अपने SEO पर ध्यान नहीं दिया हैं। यदि Page Search Engine के अनुरूप नहीं हैं तो आपका कितना भी अच्छा Article लिख दे सब बेकार हैं । SEO आपकी Website या Blog को Search Engine के लिए बेहतर बनाने का एक मात्र तरीका हैं ।

अगर आपके ब्लॉग पोस्ट या पेज पर अच्छे से SEO हैं तो आपका वो पेज या ब्लॉग पोस्ट Top Result पर आ सकता हैं । SEO के फैक्टर की वजह से ही कभी-कभी आपका पोस्ट First Position पर आ जाता हैं जिससे आपके Blog या Website पर Visitors बढ़ जाते हैं ।

Types of Search Engine Optimization (SEO)

  • On Page SEO
  • Off Page SEO

On-Page SEO in Hindi

जब भी आप कोई Article लिखते हैं तो यदि आप उस Article का अच्छे से On Page SEO करते हैं तो उसके Page को Search Engine में High Ranking मे ला सकते हैं ।

सरल भाषा में बात करे तो On Page SEO का मतलब होता हैं कि आपने Blog को कितना User Friendly बनाया हैं । और किस तरह Keywords का Use करके High Quality Content बनाया हैं । जितना अच्छा On Page SEO होगा उतनी ही जल्दी Googlebot आसानी से Read करके Search Engine में Index कर पाएगा ।

On Page SEO में कुछ बातों का ध्यान देना पड़ता हैं ।

आइए जानते हैं On Page SEO के उन पॉइंट्स को –

  • Write High-Quality Content
  • Pay attention to website speed
  • The page title should be attractive
  • Design effective URLs.
  • Make effective Image with Alt tag

Which Image Format Use?

आज के SEO सिस्टम के हिसाब से आपके ब्लॉग या वैबसाइट पर Next gen image format का होना बहुत जरूरी हैं । इससे आपकी Website की स्पीड पर काफी इजाफा होता हैं और ब्लॉग की रैंकिंग भी बढ़ती हैं ।

Next gen image format बनाने के लिए आपको Simply Online image Converter की मदद से अपनी JPG या PNG format को Webp format में कन्वर्ट कर लेना हैं ।

Off-Page SEO in Hindi

Off Page SEO को सरल शब्दो में समझ ले कि ये एक प्रकार का Marketing हैं । जिसमे आपको कई अलग-अलग माध्यमों से Visitors तक पहुंचाना होता हैं । इसे हम Backlink बनाना भी कहते हैं । Off Page SEO में हम आपने ब्लॉग का Promotion किसी अन्य Popular Website पर Backlink बना कर करते हैं ।

आपकी इन्ही Backlinks के माध्यम से आपकी वैबसाइट पर Visitors आना शुरू हो जाते हैं आइए हम आपको Off Page SEO के कुछ और तरीको के बारे में बताते हैं –

  • Do social media marketing.
  • Write Guest Post
  • Use Blog Comment Section

Do Question & Answer (Q&A)

इस डिजिटल युग में बहुत सारी Question & Answer वैबसाइट हैं, जहां पर बहुत बड़ी मात्रा में लोग प्रश्न करते हैं जिसके उत्तर के साथ-साथ आप अपने Blog का लिंक दे सकते हैं और ट्राफिक ड्राइव कर सकते हैं ।

हम आपको कुछ Most Popular Q&A वैबसाइट के बारे में बता रहे हैं –

  • Quora.com
  • Answers.yahoo.com
  • Stackoverflow.com
  • Answers.com

इसे भी पढे :-

How to earn money from Google & the most popular ways to earn money

Earn Money from Telegram Group

Best Online Dating Apps In India (आसानी से नए दोस्त बनाए)

10 Wonderful Student Make Money Tricks. Number 6 is Absolutely Stunning.

Four Best App To Make Money Fast That Will Actually Make Your Life Better

What is Affiliate Marketing & How to earn money from it?

हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़ लेने के बाद आप SEO यानि Search Engine Optimization को पूरी तरह से समझ गए होंगे । यदि आपके SEO से संबन्धित कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

2 thoughts on “What is SEO in Hindi? (सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन क्या हैं?)”

Leave a Comment