What is a PhD? | PhD Full Form क्या होता हैं?

नमस्कार दोस्तो, आज के इस कैरियर संबन्धित शानदार लेख में हम आपको PhD (Doctor of Philosophy) के बारे में कुछ Interesting और Knowledgeable बाते बताएँगे जिससे आपको काफी मदद मिलेगी ।

दोस्तो हम आपको बता दे कि PhD का full form क्या हैं? ये सब पता करने की कोशिश कोई स्टूडेंट तब तक नहीं करता जब तक उसे खुद न PhD करनी हो । लेकिन मेरी राय यह हैं कि यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको PhD full form पता होना चाहिए ।

आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि एक स्टूडेंट पीएचडी के लिए कब अप्लाई कर सकता हैं और साथ ही साथ हम कुछ कोर्स और कुछ Top Universities के बारे में भी जानकारी देंगे जहां पर स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं ।

अपने हिंदुस्तान में अधिकतर स्टूडेंट 12 के बाद ही सैटल हो जाते हैं , लेकिन यदि एक एवरेज एजूकेशन की बात करे तो स्टूडेंट्स ग्रेजुएट ही होते हैं, और शादी करके अपने घर-गृहस्थी में व्यस्त हो जाते हैं ।

कुछ स्टूडेंट्स अपने कैरियर को बेहतर बनाने के लिए Post Graduate तक की पढ़ाई कर लेते हैं, जिससे उन्हे थोड़ी अच्छी जॉब मिल सके और बहुत कम लोग PhD करके डॉक्टर की उपाधि लेते हैं ।

आइए विस्तार से चर्चा करेंगे पीएचडी के बारे में –

PhD Full form क्या होता हैं?

PhD का full form – PhD Full form- Doctor of Philosophy होता हैं। हिन्दी में इसे विद्या चिकित्सक भी कहते हैं । यह एक उच्च डिग्री हैं जो पीएचडी करने वाले अभ्यर्थी को दी जाती हैं । पीएचडी का कोर्स पूरा करने के लिए अभ्यर्थी को 2 से 4 साल का समय लग जाता हैं ।

What is PhD (Doctor of Philosophy) Course? (पीएचडी क्या हैं?)

जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि पीएचडी एक उच्च डिग्री हैं, यदि कोई व्यक्ति PhD की डिग्री हासिल कर लेता हैं तो वह अपने नाम के आगे Dr. (डॉ.) डॉक्टर लगा सकता हैं । अब आप इस बात के भ्रम में मत जाना की पीएचडी कर लेने के बाद डॉक्टर लिख लेने वाला हर एक व्यक्ति ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर बन जाता हैं।

जो व्यक्ति पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं वही आगे चलकर रिसर्च करते हैं और अपनी Theory लिखते हैं । कुछ पीएचडी धारक व्यक्ति Universities या Colleges में अध्यापन कार्य भी करते हैं क्योकि यही वह जगह होती हैं जहां एक ज्ञान के डॉक्टर की स्टूडेंट्स को जरूरत होती हैं ।

हम आपको PhD full form के साथ-साथ ये भी बता देना चाहते हैं कि जिस तरह आप ग्रेजुएसन और पोस्ट ग्रेजुएसन करने के लिए अलग-अलग प्रकार के कोर्स करते हैं कोई Engineering, Medical Science और कोई Hindi, English से ग्रेजुएट होते हैं और आगे इन्ही विषयो से Post Graduation भी करते हैं ।

नीचे हम आपको कुछ विषयो से संबन्धित कोर्स के बारे में बता रहे हैं –

  • Engineering के लिए B.tech, M.tech
  • Science के लिए BS, MS
  • Hindi, English के लिए BA, MA

लेकिन पीएचडी एक मात्र ऐसी डिग्री हैं जिसका नाम एक ही होता हैं चाहे वो आर्ट्स के विषयो से हो या साइन्स के विषयो से हो उसका नाम पीएचडी ही रहेगा ।

PhD Course duration in India

phd full form

हमने आपको ऊपर भी बताया कि पीएचडी की डिग्री लेने में एक अभ्यर्थी को 2 से 4 साल का समय लग जाता हैं, लेकिन अपने हिंदुस्तान के विश्वविद्यालय 3 साल के भीतर ही पीएचडी की डिग्री दे देते हैं ।

इंडिया में कुल 47 Central Universities, 390 State Universities और 307 Private Universities जहां पर पीएचडी का कोर्स किया जा सकता हैं । कुछ Institutes of National importance भी हैं, जिसमे technology, science और Research से जुड़े स्टूडेंट्स को पीएचडी की डिग्री प्रदान करती हैं ।

किसी भी स्टूडेंट को पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने के लिए कम से कम एक Research करना अनिवार्य होता हैं इसके बाद उसके गाइड प्रोफ़ेसर पर भी निर्भर करता हैं कि वह कितनी जल्दी रिसर्च को अप्रूव कर देते हैं ।

यदि कोई स्टूडेंट पीएचडी करने मे रुचि रखता हैं तो उसका Post Graduate होना जरूरी हैं, तभी उसे पीएचडी के लिए किसी विश्वविद्यालय में दाखिला मिल सकता हैं । अगर आप इस बात को लेकर चिंतित है कि पीएचडी की फीस कितनी होगी तो चिंता करने की जरूरत नहीं हैं गवर्नमेंट विश्वविद्यालय में बहुत ही कम पैसो में पीएचडी कर सकते हैं ।

PhD Subjects

पीएचडी में एक स्टूडेंट विषय चुनने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होता हैं वह अपनी रुचि के हिसाब से कोई भी विषय चुन सकता हैं और पीएचडी की पढ़ाई कर सकता हैं ।

  • हिन्दी
  • अँग्रेजी
  • भूगोल
  • होम साइन्स
  • फार्मेसी
  • कैमिस्ट्रि
  • इतिहास
  • एग्रिकल्चर
  • अकाउंटिंग

ऐसे ही कई सारे विषय है पीएचडी करने के लिए कुछ विषय विश्वविद्यालय के हिसाब से भी तय होते हैं कि आप कौन से विश्व विद्यालय में पीएचडी के लिए अप्लाई कर रहे हैं ।

Best University For PhD in India

हम आपको बता दे कि वैसे तो आप PhD देश के किसी भी यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं, लेकिन यदि आप PhD करने के लिए देश के टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आपको नीचे लिस्ट दिये दे रहे हैं आप अपने हिसाब से चेक आउट कर सकते हैं।

इसे भी पढे:-

How to prepare for the Indian Air Force?

Why Is Everyone Talking About How To Become A Ias?
How to Become a Pilot in India & Pilot salary?

How to become CA (Chartered Accountant) सीए कैसे बने?

दोस्तो हम आशा करते हैं कि आपको हमारा ये पीएचडी से संबन्धित लेख पसंद आया होगा । यदि आप भी पीएचडी करने के लिए सोच रहे हैं तो ये लेख आपको मदद करेगा । आप अपने निजी सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ।

About Author

Leave a Comment