Best Ways to Earn from WhatsApp in 2021 | WhatsApp से कमाई करने के आसान तरीके।

नमस्कार दोस्तो, आज के इस डिजिटल युग में हर कोई ऑनलाइन कमाई करने के तरीको को इंटरनेट में खोज रहा हैं, लेकिन हर कोई वास्तविक और प्रैक्टिकल नहीं ढूंढ पाते जिसकी वजह से अंत में वो बिना ऑनलाइन कमाई किए हताश हो जाते हैं और बाद में सोच लेते हैं कि ऑनलाइन कमाई की ही नहीं जा सकती है।

लेकिन आज के इस शानदार और वास्तविक लेख में हम आपको WhatsApp से पैसे कैसे कमाए। और साथ ही साथ WhatsApp से संबन्धित और भी रोचक जानकारी देने जा रहे हैं। जिनका प्रयोग करके आप भी डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।

वैसे तो इंटरनेट में बहुत सारे ऐसे एप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जिनकी मदद से भी आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं, लेकिन उनमे से बहुत सारे एप्लिकेशन कमाई के नाम पर आपसे धोखा करते हैं। इसलिए इतने सारे ऑनलाइन अर्निंग प्लैटफ़ार्म मे से एक अच्छे वास्तविक एप्लिकेशन या प्लैटफ़ार्म का चुनाव करना थोड़ा कठिन हो जाता हैं।

इसलिए आज के इस लेख में हम दुनिया के सबसे भरोसेमंद प्लैटफ़ार्म WhatsApp के माध्यम से कमाई करने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी देने आए हैं। WhatsApp की मदद से आप घर बैठे-बैठे बड़ी आसानी से कमाई कर सकते हैं।

यदि आप भी रुचि रखते हैं इस बात को जानने में कि कैसे कोई WhatsApp के माध्यम से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकता हैं, तो इस लेख को पूरा आखिरी तक पढे और इस बेहतरीन जानकारी से अवगत हो।

What is the WhatsApp in Hindi? (WhatsApp क्या हैं?)

दुनिया के लगभग हर एक स्मार्टफोन यूजर को पता हैं कि WhatsApp क्या हैं? लेकिन फिर भी यदि आप इस बात से अंजान हैं कि आखिरकार यह WhatsApp क्या हैं? तो हम आपको बता दे कि यह एक मैसेजिंग एप हैं, जिसका प्रयोग हम अपने सगे संबंधी और दोस्तो से बात करने के लिए करते हैं। WhatsApp में और भी बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध हैं।

इस एप की मदद से आप अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार से विडियो कॉलिंग, आडियो कॉलिंग, आडियो रेकॉर्ड तथा टेक्स्ट के माध्यम बात कर सकते हैं, साथ ही साथ आप WhatsApp की मदद से आप Photos, Video और Documents का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

WhatsApp एप्लिकेशन को Jan Koum और Brian Acton के द्वारा बनाया गया था। लेकिन बाद में इसको Facebook के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के द्वारा खरीद लिया गया था। इस समय में WhatsApp के फ़ाउंडर मार्क जुकरबर्ग हैं।

How to earn from WhatsApp in Hindi? (WhatsApp से कैसे कमाए?)

दोस्तो हम आपको बता दे कि वैसे तो WhatsApp से कमाई करने के लिए नहीं बनाया गया हैं और न ही इसने कुछ ऐसे फीचर जोड़ रखे हैं, जिससे कमाई की जा सके। लेकिन फिर भी हमारे ऑनलाइन मार्केटिंग एक्स्पर्ट्स आपको कुछ वास्तविक और प्रैक्टिकल तरीको के बारे में नीचे बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।

नीचे हमारे द्वारा बताए गए तरीको को अपना कर कमाई कर सकते हैं लेकिन हाँ मेहनत तो करनी होगी, तो आइए जानते हैं WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं।

#1. Affiliate Marketing

हमने अपने पिछले लेख में आपके लिए Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की हुई हैं।

Affiliate Marketing यानि की किसी कंपनी के प्रॉडक्ट या सर्विस का प्रचार या प्रसार करना। अगर आप किसी कंपनी के प्रॉडक्ट का प्रचार करके उसे बेचते हैं, तो उसमे आपको कुछ निश्चित कमीशन मिल जाता हैं।

आपको समझाने के लिए हम Amazon के Affiliate Program को ले लेते हैं क्योकि यह सबसे अच्छे Affiliate Marketing Platforms में से एक हैं।

सबसे पहले आपको Amazon पर अपना Affiliate Account बना कर उसमे से उन प्रॉडक्ट को चुनना हैं, जिनको आप आसानी से बेच सकते हैं या जिनके लिए आप अपने ग्राहक को यकीन दिला सकते हैं।

आप उस प्रॉडक्ट के Affiliate Link को अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ WhatsApp में शेयर कर दीजिये। अब अगर आपका वो दोस्त या रिश्तेदार आपके द्वारा भेजे गए लिंक से खरीदारी करता हैं, तो उसके लिए आपको कमीशन मिल जाता हैं। इस प्रकार आप WhatsApp पर Affiliate Marketing के माध्यम से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है।

#2. Refer & Earn

वर्तमान में गूगल प्ले-स्टोर में बहुत सारे ऐसे एप हैं, जिनमे आपको Refer & Earn प्रोग्राम में Participate करने का मौका मिलता हैं। इन एप्लिकेशन को WhatsApp पर अपने दोस्तो को Refer करके पैसे कमा सकते हैं।

एक उदाहरण से समझते हैं यदि आप Google Pay एप्लिकेशन के Refer & Earn प्रोग्राम का प्रयोग करते हैं, तो आपको देखने को मिलेगा कि अगर आप अपने दोस्त को Google Pay एप्लिकेशन का Refer & Earn लिंक WhatsApp के माध्यम से शेयर करते हैं और वह दोस्त उस एप्लिकेशन को डाउनलोड करता हैं, तो आपको कुछ रुपये या मुफ्त रिचार्ज वगैरह मिल जाते हैं।

#3. Short Links

हमने आपको पिछले लेख में Link shortener से कमाई करने के बेहतरीन तरीको के बारे में बताया हैं।

WhatsApp पर पैसे कमाने के तरीको में से Link Shortener एक शानदार तरीका हैं। Short Links लंबे लिंक्स का शॉर्ट रूप होते हैं। लोग प्रॉडक्ट या सर्विसेस को शेयर करने के लिए इस प्रकार के लिंक बनाते हैं।

जब भी कोई व्यक्ति इस प्रकार के लिंक पर क्लिक करता हैं, तो पहले विज्ञापन दिखाई देता हैं इसके बाद आपको मुख्य पेज पर ले जाता हैं। आप भी छोटे लिंक्स बना सकते हैं और WhatsApp पर अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं।

Popular Website for Link shortener

  • Shorte.st
  • Adf.ly
  • Ouo.IO

#4. Drive Traffic to Your website

आज भी बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर हैं, जोकि WhatsApp के माध्यम से अपनी वैबसाइट में बेहतरीन का ट्रेफिक ड्राइव करते हैं, लेकिन इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना बहुत जरूरी हैं।

वर्तमान में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं, लेकिन ब्लॉग बनाने के बाद उस ब्लॉग पर ट्रेफिक लाना बहुत जरूरी हैं।

एक ब्लॉग बना लेने के बाद आपको उस ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने होते हैं, फिर उस ब्लॉग को Google Adsense के साथ जोड़ना हैं, और फिर उन ब्लॉग पर लिखे गए आर्टिकल को अपने WhatsApp पर शेयर करना होता हैं, जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक भी आयेगा और कमाई भी होगी।

#5. Sell Your Own Products

यदि आपके पास खुद के प्रॉडक्ट हैं, तो उन प्रोडक्टस को आप WhatsApp के माध्यम से बड़ी आसानी से बेच सकते हैं और अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।

इस प्रोसैस में आपको अपनी कंपनी के उत्पाद को WhatsApp पर अपने दोस्तो के साथ शेयर करना हैं, और बिल्कुल साफ बात यह भी है कि यदि आपका प्रॉडक्ट अच्छा हैं, आपके दोस्त उस प्रॉडक्ट को जरूर खरीदेंगे।

अपने प्रॉडक्ट को बेचकर पैसे कमाने का दूसरा रास्ता यह हैं कि आप अपने प्रॉडक्ट से संबन्धित एक ब्लॉग बना सकते हैं और उस प्रॉडक्ट के लिंक को अपने WhatsApp पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढे:-

10 Best way to make money online At the time of the Corona Virus Age

Quora से पैसा कैसे कमा सकते हैं?| Quora Partner Program

How to earn money Online by Paid Survey Tool?

आज के इस लेख में हमने आपको WhatsApp से पैसे कैसे कमाए। इस बारे में विस्तार से जानकारी दी, उम्मीद हैं कि आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment