Which Bank you will get more interest in FD, If you want to deposit for 6 months

नमस्कार दोस्तो , हर एक व्यक्ति की चाह होती है कि वह किसी भी बैंक में अपने रुपयो को फ़िक्स्ड डिपॉज़िट करके उन रुपयो में उस बैंक से ज्यादा से ज्यादा ब्याज अर्जित कर सके । इसी बात को मद्देनजर रखते हुए हम आपको कुछ ऐसी बैंको के बारे में बताएँगे जिसमे आप महज छः महीने में अच्छा खासा ब्याज कमा सकते हैं ।

अगर बात हम फ़िक्स्ड डिपॉज़िट (एफ़डी) की करे तो रिटर्न के लिहाज से मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर और विश्वसनीय हैं । इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि एफ़डी कराना सबसे सुविधाजनक होता हैं , और सबसे काफी सुरक्षित भी माना जाता हैं ।

एफ़डी की सबसे खास बात यह हैं कि लोगो को मैच्योर होने के वक़्त पहले से तय दर से रिटर्न मिलता हैं ।

यदि आप लंबे समय के लिए बैंक में एफ़डी करवाना नहीं चाहते है ,तो बहुत सी बैंक छोटी अवधि के लिए भी फ़िक्स्ड डिपॉज़िट के लिए ऑफर करती है ।

अगर आप चाहे तो छः माह के लिए भी फ़िक्स्ड डिपॉज़िट का ऑप्शन चुन सकते हैं ।

आपको बताते चले कि लगभग-लगभग सभी बैंक छः माह की फ़िक्स्ड डिपॉज़िट के प्लान उपलब्ध कराते हैं ।

यदि आप सेविंग्स या एफ़डी के लिहाज से देश के बड़े बैंको में विश्वास रखते हैं या सुरक्षित मानते हैं , तो आप एसबीआई ,पीएनबी ,एचडीएफ़सी ,आईसीआईसीआई बैंक में छः माह की एफ़डी पर 4.55 फीसदी तक की सालाना ब्याज दर की पेशकश की जा रही है ।

इस कड़ी में सबसे ज्यादा ब्याज दर की पेशकश पीएनबी बैंक ने की हैं ।

यदि आप जानना चाहते है कि छः माह की फ़िक्स्ड डिपॉज़िट (एफ़डी) में किस बैंक में आपको कितना ब्याज मिलेगा , तो हम इस विषय की जानकारी आपको विस्तार में दे रहे हैं ।

PNB FD Interest rate

इन सभी बैंक में पीएनबी में एफ़डी में सबसे अधिक ब्याज दर है आइए जानते है ।

  • देश के दिग्गज सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में छः माह की कॉलेबल एफ़डी के लिहाज में 2 करोड़ रुपये से कम की एफ़डी पर ब्याज दर 4.50 फीसदी सालाना हैं ।
  • पीएनबी सीनियर सिटिज़न को इतनी ही रकम में 5.25 फीसदी की दर से ब्याज देता है ।
  • अगर यह रकम 2 से 10 करोड़ के बीच में है , तो एफ़डी पर ब्याज 3.25 फीसदी सालाना हैं।
  • पंजाब नेशनल बैंक उत्तम फ़िक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम नॉन कॉलेबल के मामले में 15 लाख से ज्यादा लेकिन 2 करोड़ से कम की 6 माह की एफ़डी पर ब्याज दर 4.55 फीसदी सालाना है।
  • पीएनबी में 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक की एफ़डी पर ब्याज दर 3.30 फीसदी सालाना है।

SBI FD Rates

sbi fd rate

आइए जानते हैं एसबीआई में एफ़डी के ब्याज दरो के बारे में –

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2 करोड़ रुपये से कम की छः माह की एफ़डी पर वार्षिक ब्याज दर 4.40 फीसदी हैं ।
  • इसी रकम में सीनियर सिटिज़न के लिए यह दर 4.90 फीसदी हैं ।
  • अगर आप 2 करोड़ से ज्यादा की एफ़डी करते है छः माह के लिए ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना और सीनियर सिटिज़न के लिए 3.40 फीसदी सालाना हैं ।

HDFC FD Rates

आइए जानते हैं एचडीएफ़सी में एफ़डी के ब्याज दरो के बारे में –

  • एचडीएफ़सी बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की 6 माह की एफ़डी पर ब्याज दर 4.10 फीसदी सालाना और सीनियर सिटिज़न के लिए यही ब्याज दर 4.60 फीसदी सालाना हैं ।
  • यदि आप 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम की एफ़डी के लिए ब्याज दर 3.50 फीसदी और यही ब्याज दर सीनियर सिटिज़न के लिए 4 फीसदी सालाना हैं ।
  • अगर आपकी एफ़डी विथ्द्रेबल है , तो इस मामले में 5 करोड़ से ज्यादा लेकिन 5.25 करोड़ से कम की एफ़डी पर ब्याज दर 3.50 फीसदी तथा 5.25 करोड़ से लेकर 5.50 करोड़ से कम की एफ़डी पर 3 फीसदी , 5.50 करोड़ से लेकर 24.75 करोड़ से कम की एफ़डी पर 3.50 फीसदी , 24.75 करोड़ से लेकर 25 करोड़ से कम की एफ़डी पर 3 फीसदी और 25 करोड़ से लेकर 200 करोड़ रुपये तक की एफ़डी पर 3.50 फीसदी सालाना हैं ।

ICICI FD Rates

आइए जानते है आईसीआईसीआई बैंक में एफ़डी के ब्याज दरो के बारे में –

  • यदि आप आईसीआईसीआई बैंक में प्रीमैच्योर विथ्द्राल फैसिलिटी वाली 2 करोड़ से कम की 6 माह की एफ़डी पर ब्याज दर 4.25 फीसदी सालाना हैं ।
  • सीनियर सिटिज़न के लिए यह 4.75 फीसदी हैं , 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम की एफ़डी पर ब्याज दर 3.50 फीसदी सालाना हैं ।
  • आईसीआईसीआई बैंक में 5 करोड़ से लेकर 5.10 करोड़ से कम की एफ़डी पर ब्याज दर 3 फीसदी , 5.10 करोड़ से लेकर 24.90 करोड़ से कम की एफ़डी पर 3.50 फीसदी , 24.90 करोड़ से लेकर 25 करोड़ से कम की एफ़डी पर 3 फीसदी और 25 करोड़ से लेकर 500 करोड़ रुपये तक की एफ़डी पर ब्याज दर 3.50 फीसदी सालाना है ।
  • अगर बात करे प्रीमैच्योर विथ्द्राल फैसिलिटी वाली एफ़डी के मामले में 2 करोड़ से लेकर 500 करोड़ तक की छः माह की एफ़डी पर ब्याज दर 3.60 फीसदी सालाना हैं ।

इसे भी पढे :-

How To Take Advantage Of Credit Card

What To Do If A Debit Card Lost OR Stolen

यदि आपके एफ़डी से संबन्धित किसी भी प्रकार के निजी सवाल है , तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

1 thought on “Which Bank you will get more interest in FD, If you want to deposit for 6 months”

  1. Heya i am for the first time here. I found this board and I find It really helpful & it helped me out much. I am hoping to give one thing back and help others like you helped me.

    Reply

Leave a Comment