How To Become A IAS Officer?| IAS full form (आईएएस ऑफिसर कैसे बने?)

नमस्कार दोस्तो , विद्यार्थी जीवन में हर एक की कुछ न कुछ बनने की ख़्वाहिश होती हैं , कुछ कड़ी मेहनत करके डॉक्टर बनना चाहता हैं , तो कोई इंजीनियर तो कोई सोचता हैं How to become a IAS जोकि देश का सबसे बड़ा और सम्मानित पद हैं ।

IAS Full form – (Indian Administrative Service) होता हैं। जो विद्यार्थी आईएएस बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं ,और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहते हैं , लेकिन हम आपको बता दे कि आईएएस ऑफिसर (IAS officer) बनना आसान लक्ष्य नहीं हैं ,हम आपको प्रेरणाहीन नहीं कर रहे हैं हमारा लक्ष्य हैं कि आप एक IAS officer बनने वाले के पीछे की मेहनत को भी जाने ।

आईएएस ऑफिसर बनने के आपको हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट स्टडी भी करनी पड़ेगी , और आपको IAS officer के एग्जाम की पूरी विस्तृत जानकारी के साथ आप कैसे 10th या 12th पास करने के बाद आपको किस तरह की पढ़ाई और Preparation करनी चाहिए ।

आज के इस शानदार लेख मे हम आपको बताएँगे कि How to become a IAS?और आईएएस ऑफिसर क्या हैं ? आईएएस ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या शैक्षणिक योग्यताए व्यक्ति के अंदर होनी चाहिए ।

जैसा कि आप सभी को पता ही हैं कि आईएएस भारत के सर्वोच्च पदो में से एक होता हैं , इसके एग्जाम के लिए हर साल लाखो स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठते हैं लेकिन कुछ एक ही स्टूडेंट्स जो प्रतिभाशाली होते हैं , वो ही एग्जाम क्लियर कर पाते हैं । उनमे से कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जिनको आईएएस के एग्जाम की कोई जानकारी नहीं होती लेकिन बैठ जाते हैं । इसलिए किसी भी प्रकार के Entrance exam देने से पहले उसकी सम्पूर्ण जानकारी लेना जरूरी हैं ।

IAS Full form क्या होता हैं?

IAS full form – (Indian Administrative Service) हैं जिसको हम भारतीय प्रशासनिक सेवा मतलब आईएएस (IAS) भी कहाँ जाता हैं । इसका एग्जाम हर साल यूपीएससी (UPSC) कंडक्ट करती हैं ।

What is an IAS officer?

how to become a IAS

तो आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि आईएएस क्या होता हैं (what is IAS in Hindi) और इनके क्या पावर होते हैं (Power of IAS) इनका काम क्या होता हैं , आईएएस बनने के लिए क्या Qualification होनी चाहिए । आज के लेख मे हम आपको सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी भाषा (मातृभाषा) मे देंगे ।

यूपीएससी (UPSC) हर साल लगभग 24 एग्जाम कंडक्ट करती हैं , जिसमे IAS, IPS, IRS इत्यादि । यूपीएससी में एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको अलग-अलग जोन मे ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता हैं । जैसे कि डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (DM), एसडीएम (SDM), एडीएम (ADM) इत्यादि और भी कई सारे पोस्ट होते हैं जिले लेवेल पर जो आपको आईएएस एग्जाम क्लियर करने के बाद दिया जाता हैं।

हर के आईएएस ऑफिसर का कम अपने-अपने जोन पर भिन्न-भिन्न होता हैं । आइए अब अब बात करते हैं कि कौन-कौन आईएएस ऑफिसर बन सकता हैं ।

What are the qualifications, age limit, exam attempt limit to become an IAS officer

हम इस कड़ी आपको आईएएस ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या आपके अंदर होना चाहिए इस बात पर पॉइंट वॉइस चर्चा करेंगे ।

  • एग्जाम देने वाला उम्मीदवार इंडिया, नेपाल या भूटान का होना चाहिए ।
  • उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना अनिवार्य हैं किसी भी विषय या स्ट्रीम में ।
  • जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की उम्र 21-32 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स केवल 6 बार ही एग्जाम दे सकते हैं ।
  • SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार की उम्र 21-37 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए । इस कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम देने के लिए कोई अटैम्प्ट लिमिट नहीं हैं ।
  • OBC कैटेगरी के उम्मीदवार की उम्र 21-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए । इस कैटेगरी के स्टूडेंट्स 9 बार एग्जाम अटैम्प्ट कर सकते हैं ।
  • दिव्यांगो (Physically disable) के लिए Age limit 21-42 वर्ष के बीच मे रखी गई हैं । इस कैटेगरी मे जनरल ओर ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 9 अटैम्प्ट दिये गए है , और SC/ST उम्मीदवारों के लिए कोई अटैम्प्ट लिमिट नहीं हैं ।
  • जम्मू & कश्मीर Domicile में जनरल के लिए एज लिमिट 37 साल और ओबीसी के लिए 40 साल और एससी/एसटी के लिए 42 साल और दिव्यांगो (Physically disable) के लिए 50 साल एज लिमिट रखी गईं हैं ।
  • दिव्यांग सर्विसमेन और Physically disable फ्राम ड्यूटि कैंडिडैट के लिए जनरल=37 वर्ष , ओबीसी=38 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष रखी गई हैं ।

How to become an IAS officer? Full Guide in Hindi

1. Pass the 12th class from any subject

यदि आपके अंदर भी IAS officer बनने की चाह हैं , तो आपको सबसे पहले 12वीं पास करनी होगी किसी भी बोर्ड से और किसी भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम (science, commerce, Arts) से आपको 12वीं पास करना प्राथमिकता हैं।

2. Now complete graduation from any course

12वीं पास करने के बाद आपको जिस भी सब्जेक्ट में इंटरेस्ट हैं उसमे अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ले , क्योकि एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएट होना अति आवश्यक हैं , तभी आप यूपीएससी सिविल परीक्षा में सम्मलित हो सकते हैं बिना ग्रेजुएशन के आप यूपीएससी का एग्जाम नहीं दे सकते हैं ।

3. Now Apply for UPSC Entrance Exam

जैसे ही आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो जाए इसके बाद आपको यूपीएससी के Entrance exam के लिए अप्लाई करना होगा या आप ग्रेजुएशन के फ़ाइनल इयर में भी यूपीएससी के एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं । यदि आप IAS, IPS, IRS बनने की चाह रखते है तो आपको यूपीएससी का एग्जाम देना अनिवार्य हैं । क्योकि यूपीएससी ही इन एग्जाम्स को कंडक्ट करता हैं और ये काफी मुश्किल एग्जाम भी हैं ।

यूपीएससी एग्जाम के अप्लाई कर देने के बाद आपको 3 मेन एग्जाम को बारी-बारी से क्लियर करना होगा सबसे पहले आपको The Preliminary exam दूसरा The main exam और सबसे लास्ट मे Interview देना होता हैं ।

4. Now clear Preliminary Exam

जब आप यूपीएससी एग्जाम के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको सबसे पहले जो एग्जाम क्लियर करना होगा उसे The Preliminary exam कहते हैं , इसमे दो पेपर होते हैं और दोनों ही objective सवाल वाले होते हैं यानि की चार विकल्पो वाले दोनों ही पेपर 200-200 अंक के होते हैं हैं Next round में जाने के लिए इन पेपर का क्लियर होना बहुत जरूरी हैं । यह आईएएस ऑफिसर बनने के लिए पहली कड़ी हैं ।

5. Now clear Main Exam

जैसे ही कोई उम्मीदवार पहले एग्जाम को क्लियर कर लेता हैं इसके बाद दूसरा पड़ाव आता हैं मेन एग्जाम क्लियर करना होता यह बहुत ही मुश्किल होता हैं इसमे आपको कुल 9 पेपर देने होंगे जिसमे आपको लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू भी देने होंगे । इसको बहुत से स्टूडेंट्स क्लियर नहीं कर पाते आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करना पड़ेगा ।

6. Now clear Interview Round

जब कोई उम्मीदवार दोनों एग्जाम के अटैम्प्ट को क्लियर कर लेता हैं , तो इसके बाद उसे पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview) के लिए बुलाया जाता हैं । जिसकी अवधि 45 मिनट की होती हैं, आपको इंटरव्यू क्लियर करना होगा, वहाँ पर इंटरव्यू लेने वाले कई पैनल होते हैं , जो काफी मुश्किल और ट्रिकी सवाल पूछते हैं, इंटरव्यू क्लियर करने के लिए आपको जबरदस्त तैयारी करना होगा । यह राउंड भी आपको क्लियर करना होगा तभी आप IAS officer बन पाएंगे ।

इसे भी पढे:-

How to Become a Pilot in India & Pilot salary

मरीन इंजीनियर (Marine Engineer) क्या है? कैसे बने पूरी जानकारी।

CDS का फुल फॉर्म क्या हैं? | CDS full Form in Hindi

How to become Income Tax officer? | इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?

हमने आपको आज के इस लेख में आईएएस ऑफिसर बनने के लिए प्राथमिकताओ की विस्तृत जानकारी दी । अगर आपको हमारे द्वारा दी गईं जानकारी पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ शेयर कर दे , आप अपने कमेंट और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment