Yes Bank share price target & Increases 60% Share price

नमस्कार दोस्तो , जैसा कि लगभग-लगभग सभी निवेशको का Yes Bank के शेयर से भरोसा उठ गया है , लेकिन फिर भी इन सब बातों के बीच मे कुछ ऐसे Yes Bank से संबन्धित तथ्य जिनको नकारा नही जा सकता है ।

Yes Bank में इसी सप्ताह सोमवार को बहुत ही जबर्दस्त बिकवाली देखी गई । लेकिन फिर भी Yes Bank ने 58% की उछाल मारी ।

Yes Bank Allocated its Equity Shares

yes bank share price target

जबर्दस्त संकट के बाद आखिरकार Yes Bank ने अपने State Bank समेत सात निजी बैंक को 10,000 करोड़ के बदले अपने 1000 करोड़ इक्विटि शेयर को आवंटित कर दिये ।

इस कदम से Yes Bank को एक बार फिर से लिक्युडिटी को बढ़ाने का मौका मिल गया ,और Yes Bank मे लगा हुआ मोटोरियम 18 मार्च शाम 6 बजे से हटा दिया गया ।

जिससे Yes Bank के ग्राहको को थोड़ी राहत मिली और तसल्ली भी की उनकी रकम अभी हाल फिलहाल मे सुरक्षित है ।

19 मार्च से Yes Bank का कामकाज सब पहले की तरह सामान्य हो गया और उसकी NEFT , RTGS ,IMPS की सेवाए शुरू कर दी गई ।

Yes Bank trying to gain customer trust

yes bank share price target

Yes Bank ने अपने ग्राहको का दोबारा भरोसा जीतने के लिए एक प्रैस कॉन्फ्रेंस भी ऑर्गनाइज़ की , जिसमे एड्मिनिस्ट्रेटर प्रशांत कुमार ने कहा कि अब Yes Bank के ATM मे पर्याप्त पैसा है , अब बैंक के पास लिक्युडिटी की कोई समस्या नहीं है। उन्होने ये भी कहा की Yes Bank की टीम अपने ग्राहको से संपर्क कर रही है ।

वैसे तो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे SBI कर चेयरमैन रजनीश कुमार भी मौजूद रहे है । उन्होने कहा की अभी जिस तरह से हाल फिलहाल के दिनो मे Yes Bank के संकट को हैंडल किया गया ,और सर्विसेस दी गई उससे लगभग-लगभग ग्राहक संतुष्ट है।

रजनीश कुमार ने कहा की Yes Bank का कोई भी ग्राहक डिपॉज़िट को लेकर किसी प्रकार की कोई चिंता न करे ।

उन्होने ये भी कहा की हम अगले आने वाले 13 दिनो मे Yes Bank के पूरे Reconstruction प्लान को लागू कर देंगे ।

प्रशांत कुमार ने कहा हमारे मोटोरियम डेज़ के दौरान पूरे ग्राहको मे केवल एक तिहाई ग्राहको ने ही 50,000 रुपये निकाले ।

प्रशांत कुमार ने कहा ग्राहको का कहना है कि हमे नहीं लगता की Yes Bank से पैसे निकाल लेने चाहिए । पिछले कुछ दिनो मे इनफ़्लो भी काफी बढ़ा है ।

What will Happen to Yes Bank’s Stock

SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा की Yes Bank के शेयर बेचे जा सकते है लेकिन तीन साल के बाद उन्होने ये कहा की हमने ऐसा कदम छोटे निवेशको को बचाने के लिए किया है , उनका कहना है की हमारा मकसद शेयर होल्डेर्स को सुरक्षित रखना है ।

सरकार ने 100 या उससे अधिक Yes Bank के शेयर रखने वाले निवेशको को तीन साल की लॉक-इन अवधि मे रख दिया गया है । Yes Bank शेयर के निवेशक अब 25 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी नही बेच सकते है ।

पिछले शुक्रवार को Yes Bank के शेयर ने 25.55 रुपये पर विराम लिया , लेकिन सोमवार को 58.12 फीसदी की बढ़त बनाते हुए शेयर ने 40.40 रुपये का भाव हासिल किया ।

इस प्रकार की उठापटक को देखते हुए कई शेयर ब्रोकर्स ने इस बैंक के शेयर की समीक्षा करने पर फिलहाल पर रोक दिया है । जबकि एमके ग्लोबल ने इस बैंक के शेयर को 4 रुपये का टार्गेट दिया है ।

एमके ग्लोबल ने अपने एक लेख मे कहा की तीन साल लॉक-इन अवधि और एंटि 1 बॉन्ड को खत्म करने से निवेशको मे नेगेटिव सेंटिमेंट बढ़ेगा , ब्रोकरेज ने इस शेयर की रेटिंग को निलंबित कर बेचने की सलाह दी है ।

यह एक ब्रोकर की निजी राय है आप अपने पर्सनल अनुभव या किसी अन्य एक्सपर्ट की राय ले सकते है …शेयर बाज़ार मे उतार चढ़ाव एक सामान्य प्रक्रिया है !

Yes Bank Stocks Sold OR Hold

yes bank share price target

अगर मेरी निजी राय मानी जाए तो– मेरे खुद के अनुभव से एक बात निकाल कर आती है कि जिन निवेशको के 75% शेयर सरकार ने होल्ड कर रखे है 3 साल के लिए वो अपने बाकी के 25% शेयर भी न बेचे आने वाले 3 सालो मे अच्छे रिटर्न्स मिलने की संभावना है ।

जिन निवेशको ने पिछले शुक्रवार को या सोमवार से पोजिसन बनाई है इस शेयर मे वो अभी जितना भी प्रॉफ़िट मिल रहा है वो प्रॉफ़िट बुक कर ले क्योकि अभी आपको होल्ड करना सही निर्णय साबित नहीं होगा ।

अभी हल मे एक Quarter तक Yes Bank मे निवेश करने से बचे कुछ महीने के बाद हालात इस्थाई दिखाई देने लगे , तभी नए निवेश कि ओर रुझान करे ।

आप अपने Yes Bank से संबन्धित निजी सवाल कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है । धन्यवाद !

About Author

2 thoughts on “Yes Bank share price target & Increases 60% Share price”

Leave a Comment