You can also earn good returns in three to four weeks by investing in these three Stocks

नमस्कार दोस्तो, जैसा कि हमारे एक्स्पर्ट्स ने आपको पहले के लेखो में भी बताया हैं कि यदि आप एफ़डी या पोस्ट ऑफिस की स्कीमो में निवेश करके पैसा डबल करने की सोच रखते हैं, तो आपको काफी लंबा समय लग सकता हैं। लेकिन शेयर बाज़ार में ऐसा नहीं हैं, यदि आपको मार्केट की अच्छी समझ हैं और आपको अच्छे स्टॉक्स मिल जाए निवेश करने के लिए तो आपका पैसा बहुत ही कम समय में डबल तो क्या तीन या चार गुना हो सकता हैं।

यदि आपके हाथ में टॉप क्लास स्टॉक्स लग जाते हैं, तो थोड़े से पैसे से ज्यादा पैसा बनाना बहुत ही आसान हो सकता हैं। टॉप क्लास या अच्छे शेयर्स चुनने के लिए मार्केट में बहुत सारे ऑप्शन हैं। इनमे से मार्केट में उपलब्ध अच्छे ब्रोकिंग फ़र्म, वित्तीय सलहकार और मार्केट एक्स्पर्ट्स शामिल हैं।

हमारे शेयर बाज़ार एक्स्पर्ट्स आपको हमेशा इस बात से भी अवगत करवाते रहते हैं कि शेयर बाज़ार में जितना अधिक मुनाफे की गारंटी उतना ही जोखिम भी हैं।

यदि आप काफी समय से शेयर बाज़ार में निवेश कर रहे हैं या हाल ही में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो हमारे एक्स्पर्ट्स के द्वारा सुझाए गए स्टॉक्स में निवेश करके आने वाले समय में अच्छा रिटर्न्स कमा सकते हैं।

जिन स्टॉक्स के बारे में हमारे शेयर बाज़ार एक्स्पर्ट्स आपको नीचे बताने जा रहे हैं, उन स्टॉक्स में आप निवेश करके बहुत ज्यादा नहीं मात्र 3-4 हफ़्तों में शानदार रिटर्न्स कमा सकते हैं।

L&T Finance Holdings Ltd

हमारे एक्स्पर्ट्स के द्वारा सुझाए गए स्टॉक्स में जो सबसे पहला स्टॉक L&T Finance Holdings Ltd हैं, जिसमे आप निवेश करके बहुत ही कम समय में मालामाल हो सकते हैं। जिस समय हमारे एक्स्पर्ट्स ये रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं उस समय L&T Finance Holdings Ltd का स्टॉक 101.80 रु पर ट्रेड कर रहा हैं।

एक्स्पर्ट्स के अनुसार आने वाले सप्ताहों में यह स्टॉक 109 रु से भी ऊपर ट्रेड कर सकता हैं मतलब इसका Target Price 109 रु रखा गया हैं। मतलब साफ हैं की आप L&T Finance Holdings Ltd के स्टॉक में निवेश करके 2-3 हफ़्तों में 7 फीसदी से भी अधिक का मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आप एफ़डी जैसी स्कीम में निवेश करते हैं, तो 7 फीसदी का रिटर्न कमाने में लंबा समय लगाना पड़ सकता हैं।

Dmart Avenue Supermarts Ltd

एक्स्पर्ट्स द्वारा सुझाए गए स्टॉक्स में दूसरा स्टॉक Dmart Avenue Supermarts Ltd हैं, वर्तमान में यह स्टॉक 3093.20 रु में ट्रेड कर रहा हैं, इसका टार्गेट एक्स्पर्ट्स ने 3430 रु रखा हैं। मतलब साफ हैं कि इस स्टॉक में निवेशक पैसा लगाकर आने वाले 2-3 हफ़्तों में 11 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न कमा सकते हैं।

मार्केट में बड़े से बड़े बैंक में एफ़डी करने पर आपको 5.5 फीसदी तक ही ब्याज मिल रहा हैं। बैंक में एफ़डी के मुक़ाबले यह रिटर्न लगभग दोगुना से भी ज्यादा हैं। एक निवेशक के लिए इससे ज्यादा शानदार बेनिफ़िट और कुछ नहीं हो सकता हैं।

Cummins India Ltd

Cummins India Ltd का स्टॉक वर्तमान में 769.15 रु में मार्केट में ट्रेड कर रहा हैं, इस स्टॉक का टार्गेट एक्स्पर्ट्स ने 875 रु रखा हैं। इस स्टॉक को भी अपना टार्गेट हासिल करने में लगभग-लगभग 3-4 हफ़्तों का समय लग सकता हैं। हालांकि हम आपको बता दे Cummins India Ltd के लिए काफी समय से मार्केट में सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं। इस स्टॉक में निवेशक बहुत ही कम समय में लगभग 14 फीसदी से अधिक का रिटर्न कमा सकते हैं।

जैसा कि आपको भी पता हैं कि शेयर बाज़ार में अस्थिरता बहुत अधिक होती हैं, इसलिए संभाल कर निवेश करे।

शेयर बाज़ार से मुनाफा कैसे होता हैं?

हम आपको बता दे कि कंपनी सबसे पहले आईपीओ के जरिये निवेशको को स्टॉक्स बेचती हैं। इसके बाद कंपनी शेयर को स्टॉक एक्स्चेंज मार्केट पर लिस्ट किया जाता हैं। यदि आपने आईपीओ में आवेदन कर रखा हैं, और आपको शेयर आवंटित कर दिये जाते हैं। तो उनके लिस्ट होने पर बीएसई और एनएसई में यदि उस शेयर का भाव ऊपर जा रहा हैं तो बेच दे। अगर शेयर को होल्ड करके रखते हैं, तो आपको अच्छा डिविडेंड भी मिल सकता हैं।

डीमैट खाता से ट्रेडिंग कैसे करे?

सभी निवेशको को पता ही हैं कि शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती हैं।यदि आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं हैं, तो आप देश के टॉप क्लास ब्रोकिंग फ़र्म से संपर्क कर सकते हैं। वर्तमान में भारत में शेयरखान, जेरोधा, एंजेल ब्रोकिंग जैसी ब्रोकिंग फ़र्म काफी फ़ेमस हैं। हम आपको बता दे कि ब्रोकिंग फ़र्म अपने अजेंट्स के माध्यम से डीमैट खाता खुलवाती हैं। इसमे आपके दो अकाउंट खोले जाते हैं एक ट्रेडिंग अकाउंट, और दूसरा डीमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट स्टॉक्स को खरीदने और बेचने के लिए होता हैं, जबकि डीमैट अकाउंट आपके शेयरो को सुरक्षित रखने के लिए होता हैं।

इसे भी पढे:-

Nifty क्या हैं? सेंसेक्स और निफ्टी में क्या फर्क हैं? (What is Nifty in Hindi?)

Large Cap Stocks: ICICI Bank Share and SBI Bank Share are also 5 major earning opportunities.

Make money: You can earn up to Rs 1.5 lac by investing Rs 5 lac in these Stocks

How to Invest in International Stock market ? Amazon, Microsoft, Google, Facebook में कैसे निवेश करे?

हम आशा करते हैं कि आज के इस लेख पढ़ लेने के बाद आपको शेयर बाज़ार से रुपया कमाने में थोड़ी मदद जरूर मिलेगी यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment