You can get Up to 7.35% High return in these 3 Best Fixed deposit scheme

नमस्कार दोस्तो, हर एक व्यक्ति बचत करने के लिए तरह-तरह के Investment Idea अपनाते हैं, लेकिन उनमे से Fixed Deposit सबसे सुरक्षित विकल्प होता हैं, Fixed Deposit एक ऐसा Investment Plan हैं जिनमे आपको कुछ सालो के निवेश के लिए Guaranteed Returns प्राप्त होते हैं ।

यदि कोई व्यक्ति Stock Market या Mutual funds में निवेश करता हैं, तो उसमे में उसको अच्छे रिटर्न्स मिल जाते हैं, लेकिन इन Investment Plans में रिस्क बहुत होता हैं ।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी FD Schemes के बारे में बताएँगे, जिनमे निवेश करके आप निश्चित रूप से 7% वार्षिक ब्याज कमा सकते हैं ।

3 Best Fixed Deposit schemes

Fixed Deposit में रुपया लगाने से पहले हमे कुछ बाते पहले से ही निश्चित कर लेनी चाहिए ,जिससे आपको उस FD Scheme में और अधिक लाभ प्राप्त हो सके ।

  • जैसा आपका Goal या Financial Plan हो उसी हिसाब का Fixed Deposit लेना चाहिए ।
  • FD Schemes में आपको 1 से 10 साल तक के प्लान मिलते हैं, प्लान अपने Recurring Revenue के हिसाब से चुने ।
  • सभी प्लान्स पर ब्याज दर अलग-अलग होती हैं, आप कितना समय के लिए रुपया रोक सकते हैं उसी लिहाज से प्लान का पीरियड चुने ।
  • किसी भी FD Scheme में आप तिमाही, छमाही और वार्षिक आधार पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं ।
  • एक बात हमेशा याद रखे की Maturity Period से पहले पैसे निकालने पर बैंक ब्याज कम कर देती हैं ।

1. Bajaj Finance

हमारे लेख में सबसे पहले Bajaj Finance को रखा गया हैं, क्योकि Bajaj Finance आपको 7.10% Highest Interest देता हैं, और यही Rate of Interest सीनियर सिटिज़न के लिए बढ़कर 7.35% हो जाता हैं ।

FD Tenure ROI (%)ROI (%) for Senior Citizen
1 to 2 Years6.9%7.15%
2 to 3 Years7%7.25%
3 to 5 Years7.1%7.35%

Some Important things of Bajaj finance FD –

  • Bajaj finance FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देता हैं ।
  • इस FD Scheme में आप केवल 25000 रुपये से एक Fixed Deposit खोल सकते हैं ।
  • Bajaj finance की FD scheme में आप Systematic Deposit Plan (SDP) के साथ एक छोटे निवेश को नियमित कर सकते हैं ।
  • इसमे Tenure का सिस्टम बहुत ही फ्लैक्सिब्ल होता हैं आप 12 से 60 महीने की एफ़डी ले सकते हैं ।
  • Bajaj finance में FD के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऐसा करने पर आपको .10% एक्सट्रा ब्याज मिलता हैं ।
  • यदि आप चाहे तो FD पर लोन ले सकते हैं, इसमे आपके ब्याज का नुकसान नहीं होगा ।
  • इसमे आपको Multiple deposit facility, Auto renewal और Debit card से भी निवेश करने की आज़ादी मिल जाती हैं ।

Required Documents for Apply –

Bajaj Finance की एफ़डी के लिए कोई भारतीय नागरिक अपने लेटैस्ट फोटो और केवाईसी के साथ आवेदन कर सकता हैं ।

How to Apply for Bajaj finance FD Scheme

  • सबसे पहले आप Bajajfinserv.in पर जाए ।
  • इसके बाद Investment में Fixed Deposit के लिए क्लिक करे ।
  • अब Apply now के बटन पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का Interface होगा ।
bajaj finance fd scheme

इसमे जानकारी देकर Invest now कर देना हैं ।

कुछ ही समय के बाद आपको कंपनी की तरफ से कॉल आयेगा और आपको सारे प्लान्स के बारे में विस्तृत समझा दिया जाएगा ।

2. PNB Housing Finance

पीएनबी का पीएनबी हाउसिंग फ़ाइनेंस सैक्टर मूलरूप से होम लोन, नॉन होम लोन, फ़िक्स्ड डिपॉज़िट के लिए काम करती हैं । कोई भी इसमे FD खोलकर 6.20%-6.95% तक का सालाना ब्याज कमा सकता हैं ।

Tenure in Month ROI (%)ROI (%) for Senior citizen
60 to 71 Months6.70%6.95%
48 to 59 Months6.60%6.85%
36 to 47 Months6.60%6.85%
24 to 35 Months6.45%6.70%
12 to 23 Months6.20%6.45%

Advantages of PNB Housing finance FD Scheme

  • पीएनबी हाउसिंग फ़ाइनेंस की एफ़डी स्कीम में आपको High Interest के साथ सुरक्षा भी मिलती हैं ।
  • पीएनबी हाउसिंग फ़ाइनेंस अपने ग्राहक को Door step service provide करता हैं , उनका कर्मचारी घर पर ही आ कर पूरी कार्यवाही कर लेता हैं ।
  • इसमे आपको Premature Withdrawal भी कर सकते हैं मतलब Maturity Period से पहले पैसे निकाल सकते हैं ।

☆ एफ़डी करने के 6 महीनो में पैसे निकाल लेने पर 4% का ब्याज मिलता हैं ।

★ यदि आप 6 महीने के बाद पैसे निकालते हैं तो मुख्य ब्याजदर से 1% कम ब्याज मिलता हैं ।

पीएनबी हाउसिंग फ़ाइनेंस आपको TDS Deduction, loan facility Auto renewal और Nomination की सुविधा भी देता हैं ।

Interest rate payment period

Scheme Interest Payment Date
Monthly Income Plan30th Or 31st of Each Month
Quarter Income PlanJune 30th, September 30th, December 31st and March 31st
Half Yearly PlanDecember 31st and March 31st
Annual PlanMarch 31st

How to Apply for PNB Housing finance FD Scheme

  • पहले आपको pnbhousing.com/fixed-deposit की साइट पर जाना होगा ।
  • फिर नीचे Contact Us for Deposits पर क्लिक करे ।
  • अब फॉर्म में पूछी गई डिटेल्स को भरकर Request a Call back पर क्लिक कर दे ।
pnb housing finance
  • इसके बाद आपको कंपनी की तरफ से फोन आयेगा और आपको सारी जानकारी दे दी जाएगी।
  • फिर उनका कर्मचारी 48 घंटे के भीतर आपके दस्तावेज़ कलेक्ट कर लेगा ।

3. ICICI Home Finance

ICICI Home Finance में कोई भी व्यक्ति 10 हज़ार से एफ़डी शुरू कर सकते हैं, इसमे आपको 1 से 10 साल की Flexible Tenure के साथ-साथ 6.00% से 6.70% तक का Highest Interest मिल जाता हैं ।

FD Interest Rate

Tenure ROI (%) ROI for Senior Citizen
12 Months6.00%6.25%
30 Months6.30%6.55%
45 Months6.45%6.70%

Important Points:-

ICICI Home finance में आपको कई तरह की सुविधाए मिल जाती हैं ।

  • Safe Deposit
  • Easy Withdrawal
  • High Returns
  • Quick & Convenient
  • Loan against Deposit

How to Apply for ICICI Home finance

आप icicihfc.com/fixed-deposit पर जाकर ICICI Home finance के FD scheme के लिए एप्लिकेशन भरकर सबमिट कर दे ।

इसे भी पढे :-

What is the National Pension Scheme (NPS) क्या हैं?

What is the Difference between Saving Account & Current Account

How to Open Axis Bank ASAP Account(एक्सिस बैंक मे तुरंत खाता खोले)

How To Transfer SBI Account Online

Five Unexpected Ways Post Office Scheme Can Make Your Life Better

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गईं जानकारी आपको पसंद आई होगी आप इन FD Scheme में निवेश करके निश्चित तौर पर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं , आप अपने सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment