Youtube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके हैं? | टॉप 10 यूट्यूब चैनल लिस्ट 2021

नमस्कार दोस्तो, आज के समय में इंटरनेट में सबसे ज्यादा कोई पॉपुलर प्लैटफ़ार्म हैं, तो वह हैं यूट्यूब क्योकि वर्तमान में हर कोई विडियो देखना पसंद करता हैं। सबसे खास बात हैं कि हर कोई अपने-अपने पसंद के क्रिएटर्स के द्वारा निर्मित विडियो को देखना पसंद करते हैं। और लोगो के द्वारा अपने पसंद के चैनल को सब्सक्राइब भी किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं? यदि आपकी भी यह जानने की ख़्वाहिश हैं कि Youtube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके हैं? तो इस लेख को शुरू से आखिरी तक पढे आपको Youtube के Top 10 Channel के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी।

वर्तमान में यूट्यूब पर 1.5 बिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर हैं और लोग भी इस प्लैटफ़ार्म में काफी समय व्यतीत करते हैं, चाहे वह मनोरंजन हो, गेमिंग, म्यूजिक या एजुकेशन से संबन्धित विडियो में रुचि हो इन सबके लिए उनकी पहली पसंद यूट्यूब ही हैं।

आज के इस शानदार लेख में हमारे टेक एक्स्पर्ट्स आपको टॉप 10 यूट्यूब चैनल के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जो 2021 में फ़ेमस हैं। यदि आप भी एक Youtube Creater हैं या Youtube Audience हैं, तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर उमड़ता होगा कि 2021 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं। तो हमारे इस लेख को अंत तक पढे क्योकि हमने इस लेख में उन टॉप 10 चैनल के बारे में विस्तार से कवर किया हैं। जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा अच्छी और सटीक जानकारी मिल सके।

Youtube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके हैं?

RankChannelSubscribers
(millions)
LanguageCategory
1T-Series180HindiMusic
2PewDiePie109EnglishEntertainment
3Cocomelon – Nursery Rhymes109EnglishEducation
4SET India102HindiEntertainment
5Kids Diana Show77EnglishEntertainment
6WWE76EnglishGames
7Like Nastya73RussianEntertainment
85-Minute Crafts72EnglishEntertainment
9Zee Music Company71HindiMusic
10Vlad and Niki65EnglishEntertainment

मार्च 2021 की रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स T-Series के हैं 178 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ T-Series यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला Youtube चैनल हैं। दूसरे नंबर पर 109 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ PewDiePie यूट्यूब का सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल हैं।

इंटरनेट पर यूट्यूब एक ऐसा प्लैटफ़ार्म हैं जहां पर अक्सर सब्सक्राइबर्स के बारे में बात होती रहती हैं कि किसके कितने सब्सक्राइबर्स हैं और किसके सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। और कौन-सा चैनल किस Niche पर विडियो बनाता हैं। हमेशा सारे यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स के बारे में जानकारी दी जाती हैं कई बार Live Youtube Subscribers Counter की मदद से दिखाया जाता हैं कि किस चैनल के कितने सब्सक्राइबर्स हुए।

हम आपको नीचे टॉप 10 यूट्यूब चैनल के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिनके सब्सक्राइबर्स सबसे ज्यादा हैं ये टॉप 10 यूट्यूब चैनल की लिस्ट 2021 के रिपोर्ट के अनुसार तैयार की गई हैं। इस लिस्ट में हमने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले चैनल को सम्मिलित किया हैं।

आइए जानते हैं कि Youtube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai 2021?

1. T-Series

सभी को पता हैं कि T-Series एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूब चैनल हैं। जोकि वर्तमान में दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला चैनल हैं। हाल में T-Series के 178 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल पर आपको म्यूजिक विडियो देखने को मिलते हैं, T-Series के यूट्यूब चैनल पर आपको बॉलीवुड के हिन्दी गाने और मूवीज के ट्रेलर्स और टीजर्स देखने को मिलते हैं। बहुत बार इस चैनल पर टॉप पंजाबी गाने भी रिलीज होते हैं।

2. PewDiePie

सब्सक्राइबर्स के मामले में PewDiePie दूसरे नंबर का चैनल हैं। इसके 109 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल में गेमिंग, कॉमेडी से संबन्धित विडियो प्रसारित होती हैं जो काफी फ़ेमस हैं।

3. Cocomelon- Nursery Rhymes

Cocomelon- Nursery Rhymes यूट्यूब के प्लैटफ़ार्म का तीसरे नंबर का सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला चैनल हैं। इस चैनल पर 108 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। यह एक शैक्षणिक यूट्यूब चैनल हैं जिसमे आपको 3D एनीमेशन वाले विडियो देखने को मिलते हैं। इस चैनल के किसी भी समय PewDiePie से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो सकते हैं। क्योकि इन चैनल के सब्सक्राइबर्स का अंतर बहुत ही कम रह गया हैं।

4. Set India

सेट इंडिया दुनिया का चौथे नंबर का सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला चैनल हैं। हालांकि इस चैनल पर हाल में 100 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे हिन्दी शो देखने को मिलते हैं। इसके सारे पॉपुलर शोज जैसे कि- इंडियन आडियल, सी आई डी और कपिल शर्मा शो लोगो के द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं। वर्तमान के इसके सब्सक्राइबर्स दिनो-दिन बढ़ रहे हैं।

5. Kids Diana Show

किड्स डायना शो यह 79 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर्स के साथ दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल हैं। यह एक मनोरंजन यूट्यूब चैनल हैं। यहाँ पर किड्स के लिए मज़ेदार विडियो अपलोड किए जाते हैं।

6. WWE

डबल्यूडबल्यूई 74 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ दुनिया का 6वां सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल हैं। इस चैनल पर WWE Fight के विडियो अपलोड किया जाते हैं जो जमाने से लोगो के बीच लोकप्रिय हैं।

7. 5-Minute Crafts

5-Minute Crafts चैनल पर 71 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं जो रैंकिंग के लिहाज से 7वें नंबर पर आता हैं। यहाँ पर आपको मज़ेदार लाइफ हैक्स के बारे में शॉर्ट विडियो के द्वारा दिखाया जाता हैं।

8. Like Nastya

Like Nastya के चैनल पर 71+मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर्स हैं और यह दुनिया का 8वां सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला किड्स चैनल हैं। यह चैनल Kids Diana Show की तरह ही हैं। इस चैनल पर भी किड्स मनोरंजन से संबन्धित विडियो देखने को मिलते हैं।

9. Zee Music Company

जीं म्यूजिक चैनल 70 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ यूट्यूब का 9वां सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला चैनल हैं। इस चैनल पर हिन्दी गाने अपलोड किए जाते हैं।

10. Vlad and Niki

Vlad and Niki भी एक किड्स मनोरंजन चैनल हैं इसमे 64 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर्स हैं और यह 10वें नंबर का सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला चैनल हैं।

इंडिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स किसके हैं?

आपको तो पता ही होगा फ़ेमस रोस्ट चैनल CarryMinati हिंदुस्तान का सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल हैं इसके 25 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल की के संस्थापक मशहूर गेमर अजय नागर हैं। जो CarryMinati पर आपको रोस्टिंग करते नज़र आते हैं।

जैसा कि आप देख भी रहे होंगे कि अपने भारत पर भी एक से बढ़ कर एक फ़ेमस यूट्यूबर हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि इंडिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा ससब्सक्राइबर्स किसके हैं? तो नीचे हम आपको टॉप 10 इंडियन यूट्यूबर्स की लिस्ट देने जा रहे हैं।

इंडिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले टॉप 10 यूट्यूब चैनल

RankChannelSubscribers
(millions)
Category
1CarryMinati (Ajay Nagar)29Entertainment
2Ashish Chanchlani24Entertainment
3Amit Bhadana23Entertainment
4Technical Guruji21Technology
5BB Ki Vines (bhuvan bam)20Entertainment
6Sandeep Maheshwari19Motivational Speaker
7Dr. Vivek Bindra16Motivational Speaker
8Emiway Bantai15Music
9Harsh Beniwal12Entertainment
10Nisha Madhulika11Cooking

इसे भी पढे:-

Quora से पैसा कैसे कमा सकते हैं?

How to earn money Online by Paid Survey Tool?

What is TRP full form?

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनलो के बारे में विस्तार से जानकारी दी उम्मीद हैं की आपको यह लेख काफी यूज़फुल और अच्छा लगा होगा यदि आपके इससे संबन्धित कोई सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment